गढ़शंकर I वैटनरी विभाग में 38 साल सेवाएं निभाने के उपरांत वैटनरी इंस्पेकटर राणा जसवीर सिंह की सेवानिवृत्त होने पर उनके सन्मान में शहर के होटल में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर इंस्पेक्टर राणा जसवीर सिंह द्वारा इलाके में निभाई गई अपनी जिम्मेदारी पर बोलते हुए पूर्व विधायक लवकुमार गोल्डी ने कहा कि इलाके के लोग उन्हें हमेशा याद रखेंगे। सतीश राणा राज्य प्रधान पससफ, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग होशियारपुर डॉ हरजीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन शहीद भगत सिंह नगर ने भी राणा जसवीर सिंह द्वारा विभाग में रहते हुए निभाई गई सेवाओं पर प्रशंशा जताई। उन्होंने विभाग की ओर से राणा जसवीर सिंह को यादगारी चिन्ह भेंट किया। इस समारोह में डॉ राजिंदर कुमार, डॉ जसविंदर सिंह, डॉ करनैल सिंह, डॉ अमित भारद्वाज, डॉ बलवंत सिंह, डॉ संजीव, डॉ संदीप कुमार, डॉ बलजीत सिंह सैनी, डॉ रणवीर राणा, संदीप राणा प्रधान बीत भिलाई कमेटी, पवन कटारिया जिला परिषद सदस्य, मोहन सिंह थियाडा चैयरमेन मार्किट कमेटी गढ़शंकर, कुलदीप सिंह ढिल्लों चैयरमेन ब्लाक समिति गढ़शंकर, इंज करमजीत सिंह, परमिंदर कुमार, नरिंद्रवीर सिंह, राकेश कुमार, अमरीक सिंह, सतपाल सेखोवाल, राजिंदर सिंह चांदपुरी, पवन कुमार, जसवीर सिंह व रविंदर कुमार ने इंस्पेक्टर राणा जसवीर सिंह की सेवानिवृत्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं भेट की। सेवानिवृत्त होने पर अपने घर कालेवाल बीत पुहंचने पर राणा जसवीर सिंह का नंबरदार राणा बलराज सिंह, संदीप राणा, राणा एसपी सिंह, अमन सूद इंज, अमरीक दयाल, राजविंदर सिंह यूके, रामजी दास चौहान, सुखबीर सिंह पंडोरी, भाग सिंह, रोशन लाल सरपंच, हेमराज बैंस, राणा बलबीर सिंह, राणा लखबीर सिंह, राजन व कमल कटारिया ने स्वागत किया।
वैटनरी इंस्पेकटर जसवीर राणा का सेवानावृति पर शानदार सम्मान
Apr 01, 2021