वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए फैलाई जाए जागरुकता: कोमल मित्तल

by

लोगों को बूथ लैवल अधिकारियों को सहयोग देने की अपील की
होशियारपुर : 20 फरवरी:
डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने समूह चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों को वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देने के साथ-साथ समूह वोटरों को भी अपील करते हुए कहा कि वे इस कार्य के लिए बूथ लैवल अधिकारियों को अपना पूर्ण सहयोग दें। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में मासिक बैठक के दौरान अलग- अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ एस.डी.एम. प्रीतइंदर सिंह बैंस भी मौजूद थे।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पहले से रजिस्टर्ड वोटर, वोटर हैल्पलाइन एप एन.वी.एस.पी व फार्म 6-बी के माध्यम से अपने वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की ओर से पहले भरे जाने वाले फार्मों( फार्म नंबर 6,7 व 8) में तब्दिलियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि फार्म नंबर 6 नई वोट बनवाने के समय आधार कार्ड की जानकारी भी भरी जानी है। वोट कटवाने के लिए फार्म नंबर 7 में वोट काटने का कारण स्पष्ट करना होगा। फार्म नंबर 8 में किसी किस्म का संशोधन करवाने या अपनी वोट एक बूथ से दूसरे बूथ, विधान सभा से बाहर तब्दील करवाने के लिए, डुप्लीकेट वोटर कार्ड जारी करवाने के लिए भरा जाना है। जिसमें पहले से भरे जाने वाले फार्म नंबर 8-ए व 001 को खत्म कर दिया गया है। पी.डब्लयू.डी वोटर को वोटर सूची में मार्क करने के लिए भी अब फार्म नंबर 8 ही भरा जाएगा।
मासिक बैठक के दौरान अलग-अलग विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने उन्हें पेंडिंग मामलों का जल्द निपटारा करने के लिए कहा। उन्होंने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को हिदायत करते हुए कहा कि रिकवरी संबंधी मामलों में गंभीरता दिखाई जाए व डिफाल्टरों की लिस्ट बना कर आगे की कार्रवाई शुरु की जाए। उन्होंने बैठक के दौरान फसल ऋण राहत योजनाओं, कोर्ट केसों के अलावा अन्य विषयों पर जानकारी हासिल की। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, पोषण अभियान, वन स्टाप सैंटर, चाइल्ड प्रोटैक्शन यूनिट आदि योजनाओं का भी जायजा लिया। इसके अलावा उन्होंने समग्रा शिक्षा अभियान, मिड डे मील, पशु पालन विभाग, कृषि विभाग, सहकारिता विभाग संबंधी भी जानकारी हासिल की। इस मौके पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

पंजाब सरकार बेसहारा गौ धन व पशुओं के स्वास्थ्य संभाल के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: विधायक डा. राज कुमार

कैटल पाउंड फलाही व श्री हिंदु गौ रक्षिणी सभा में लगाया गया पशु भलाई जागरुकता व इलाज कैंप पंजाब सरकार व पंजाब गौ सेवा आयोग की ओर से दोनो संस्थाओं को दी गई 25-25...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

वीर बाल दिवस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने दी श्रद्धांजलि

शिमला, 26 दिसंबर । वीर बाल दिवस के मौके पर आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल ने गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके अद्वितीय बलिदान को...
article-image
पंजाब

परशुराम सेना ने आजाद का जन्म दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया

नशा छूड़ाओ पंजाब बचाओ के नारों के साथ युवाओं को संकल्प दिलाया गया : आशुतोष आजाद ने आजाद नारों के साथ बुलंद की थी आजाद आवाज : आशुतोष होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  श्री भगवान परशुराम...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

खाली हाथ लौटी पुलिस : डीआईजी डा. एस भूपति के नेतृत्व तीन सौ पुलिस कर्मवारियों ने चलाया चार घंटे बसती सैसियां में सर्च अपरेशन

गढ़शंकर। गांव बसती सैसियां में डीआईजी डा. एस भूपति के नेतृत्व में तीन सौ पुलिस अधिकारयिों व कर्मचारियों में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत अचानक पहुंच कर सर्च अपरेशन चलाया। हालांकि पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!