वो जब याद आए, बहुत याद आए : सदा बहार फनकार मोहम्मद रफी के जन्म दिवस पर शानदार संगीतमयी समागम का किया आयोजन

by

होशियारपुर: संगीत जगत के सदा बहार फनकार मोहम्मद रफी साहिब के 98वें जन्म दिवस संबंधी शानदार संगीतमयी व सांस्कृतिक समागम का आयोजन सरकारी कालेज होशियारपुर में मोहम्मद रफी कल्चरल व चैरीटेबल सोसायटी होशियारपुर, अलायंस क्लब होशियारपुर व सरकारी कालेज होशियारपुर की ओर से संयुक्त तौर पर किया गया। समागम की अध्यक्षता कालेज के प्रिंसिपल जोगेश ने की। इस संगीतमयी समागम में डिप्टी चीफ इंजीनियर पावर कार्पोरेशन हरमिंदर सिंह रत्तू ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी राजपाल कौर भी विशेष तौर पर शामिल हुई। समागम में कलाकार, संगीत प्रेमी, समाज सेवक, बुद्धिजीवियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सोसायटी की ओर से मुख्य मेहमान सहित गणमान्यों का स्वागत किया गया व इसके बाद मुख्य मेहमान व अन्य गणमान्यों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
समागम की शुरुआत सोसायटी के प्रबंधक डा. हरजिंदर सिंह ओबराए की ओर से मुख्य मेहमान व अन्य उपस्थित मेहमानों, कलाकारों व शहरियों का स्वागत करते हुए व सोसायटी की संगीतमयी व सांस्कृतिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर मोहम्मद रफी सोसायटी के संस्थापक प्रधान गुलजार सिंह कालकट की ओर से मोहम्मद रफी साहिब के जीवन व सफल संगीतमयी सफर के बारे में जानकारी संाझी की।
इसके बाद शुरु हुई कार्यक्रम में प्रो. हरजिंदर अमन, प्रो. बलराज, उस्ताद कलाकार नील कमल माहिलपुरी, डा. गुरप्रीत कौर गोल्डी, अनमोल राजा, हरपाल लाडा, रचना शर्मा(सितार वादक) रीतिका सैनी(पंजाबी ढोल वादन), प्रो. पंकज शर्मा(बंसरी वादन), डा. अशोक सुमन आदि कलाकारों की ओर से नगने पेश कर रफीमय बनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य मेहमान की ओर से उपरोक्त कलाकारों का विशेष तौर पर सम्मान किया गया।
समागम में अपने विचार पेश करते हुए रंगकर्मी व फिल्म कलाकार अशोक पुरी, संगीतकार कुलजीत गोराया व साहित्यकार कुलविंदर सिंह जड्डा की ओर से सूझवान श्रोताओं की आम राय व्यक्त करते हुए मांग की गई कि मोहम्मद रफी साहब ‘भारत रत्न’ अवार्ड, उनके नाम का डाक टिकट जारी करने के अलावा पंजाब के विश्वविद्यालयों में मोहम्मद रफी के नाम पर विशेष चेयर स्थापित की जाए।
अंत में मुख्य मेहमान इंजीनियर हरमिंदर सिंह रत्तू ने इस शानदार संगीतमयी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभावशाली आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि दुनिया के सिरमौर फनकार ‘सिंबल आफ म्यूजिक’ मोहम्मद रफी साहब से हर तरह के संगीत की बुलंदिया स्थापित कर दुनिया को मधुर संगीत का बहुमूल्य खजाना प्रदान किया है। पंजाब के जन्मे मोहम्मद रफी साहब ने बेमिसाल फनकारी के साथ पंजाब व देश का नाम दुनिया में रौशन किया है। उन्होंने कहा कि फनकारी के साथ-साथ मोहम्मद रफी साहब एक नेक व अच्छे इंसान के तौर पर हमारे लिए प्रेरणा ोत बने रहेंगे।
इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी हरदेव सिंह आसी, सहायक लोक संपर्क अधिकारी लोकेश कुमार, अवतार सिंह संधू, पंजाबी कहानीकार डा. तृप्ता के. सिंह, कुलवंत सिंह, मास्टर सुखदेव सिंह, तरलोचन सिंह माहिलपुरी, अमरजीत टाटरा, जीवन लाल, रणजीत तलवाड़, एडवोकेटर सुखविंदर सिंह संघा, नरेश बैंस, पंडित सुरेश शर्मा, सुखचैन राय के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मैहिंदवानी : 27 वर्षीय युवक की जहरीली बस्तू खाने से मौत

गढ़शंकर : गांव मैहिंदवानी के सताईस वर्षीय युवक ने कोई जहरीली वस्तू खा ली और उसकी श्री अनंदपुर साहिव सिवल अस्पताल में ईलाज दौरान मौत हो गई। गांव मैहिंदवानी के राम प्रहलाद पुत्र धनी...
article-image
पंजाब

फौजा सिंह हिट एंड रन केस में NRI अरेस्ट, फॉर्च्यूनर से टक्कर मारने के बाद था फरार

जालंधर । 114 वर्षीय मैराथन रनर फौजा सिंह से जुड़े हिट एंड रन मामले को देहात पुलिस ने महज 30 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. मंगलवार देर रात पुलिस ने 30 वर्षीय एनआरआई...
article-image
पंजाब

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने मामला किया दर्ज

गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से यूवक की मौत होने पर मामला दर्ज किया है। दर्ज मामले के अनुसार दीपक उर्फ दीपा पुत्र ओंकार नाथ वासी राज महहला नवाशहर ने...
article-image
पंजाब

अंग्रेजी के पेपर की दोबारा जाँच करवाई जाए : पुंडीर

12 वीं क़क्षा की बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी पेपर में बच्चों के कम मार्क्स आने पर जताई हैरानी एएम नाथ। शिमला :- अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पूर्व प्रान्त महामंत्री डॉ. मामराज पुंडीर...
Translate »
error: Content is protected !!