खरड़ : चंडीगढ़ गतका एसोसिएशन दुारा चौथी चंडीगढ़ स्टेट ओपन गतका चैपियनशिप में सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल, खरड़ की सांतवी कक्षा की छात्रा शनाया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। उकत चैपियनशिप चंडीगढ़ के सैकटर 35 बी में श्री गुरू गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में करवाए गए। जिसमें शानदार प्रर्दशन करते हुए शनाया ने तीसरा स्थान प्राप्त कर मैडल जीता। उल्लेखनीय है कि शनाया ने गत महीने से ही गतके की सिखलाई लेनी शुरू की थी। बुहत कम समय में सिखलाई लेने के के बावजूद शनाया ने शानदार प्रर्दशन किया।