47 स्थानों पर होगा कोविड वैक्सीनेशन, शनिवार को जिला ऊना में

by

18 प्लस से अधिक आयु के लाभार्थियों को लगाए जाएंगे कोविड के टीके
ऊना, 25 जून: 18 से 44 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 26 जून को जिला के कुल 47 स्थानों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि अंब ब्लॉक के तहत 18 से 44 और 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का 7 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें राधा स्वामी सत्संग घर अंब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतपूर्णी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुसाड़ा, एचएससी टकारला, एचएससी कुठियाड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मसाल महंता व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर शामिल है।
उन्होंने कहा कि हरोली ब्लॉक में 9 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरोली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलैहड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाथड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदसाली, जीपीएस पालकवाह, जीपीएस खड्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजावर आदि शामिल हैं। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष के लिए न्यासा इंडस्ट्री तथा प्रीतिका इंडस्ट्री में भी टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ. रमण ने कहा कि बसदेहड़ा में 11 स्थानों पर कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसमें 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए एचएससी बसाल, एचएससी टक्का, पंचायत घर भटोली, एचएससी सासन, रावमापा डंगोली, पंचायत घर बसोली शामिल हैं। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए गुरूद्वारा सनोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहलां, रावमापा बाल विद्यालय संतोषगढ़, रावमापा चलोला आदि स्थानों पर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। जीपीएस बसदेहडा में 18 से 44 तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा।
सीएमओ ने कहा कि गगरेट ब्लॉक में 10 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें 18 से 44 वर्ष के युवाओं को रावमापा अंबोटा, जीडीसी दौलतपुर चौक, रावमापा भंजाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाड़ी, एचडब्ल्यूसी मावा कोहलां, एचडब्ल्यूसी नकड़ोह व रावमापा नंगल जरियाला आदि स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगरेट व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दौलतपुर चौक में वैक्सीन लगाई जायेगी तथा रावमापा राजपूतां बढे़ड़ा में दोनों आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि थानाकलां में टीकाकरण के लिए 8 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 18 से 44 वर्ष के युवाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगाणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थानाकलां व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहारी टकोली केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को एचएससी तनोह, एचएससी धनेत, एचएससी तलाई व एचएससी अंबेहड़ा में वैक्सीन लगाई जाएगी।
इसके अतिरिक्त ऊना में टाउन हॉल ऊना में 18 से 44 वर्ष के युवाओं को कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाएगी तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में टीकाकरण किया जाएगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

गिरफ़्तार किए गए क्रशर मालिकों पर आपदा के दौरान क्यों मेहरबान रही सरकार – जब ब्यास बेसिन के सारे क्रशर बंद थे तो इत्तेफाकन या सरकार की मेहरबानी से चल रहे थे क्रशर : जयराम ठाकुर

भ्रष्टाचार के जांच की आंच अब सीएम के करीबियों, सीएम ऑफिस से होती हुई सीएम तक पहुंची एएम नाथ। शिमला :  शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री से कई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आधिकारिक निवास पर मनाया रक्षाबंधन का पर्व : प्रदेशवासियों को जयराम ठाकुर ने भाई बहन के असीम प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन पर दी बधाई

भारी-बारिश से प्रदेश में हालात चिंता जनक, प्रभावितों और पर्यटकों का ध्यान रखें सरकार और प्रशासन : जयराम ठाकुर एएम नाथ। शिमला ; नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला स्थित अपने आधिकारिक निवास पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पारम्परिक खेल दंगल को संरक्षित रखना हम सभी का उत्तरदायित्व – संजय अवस्थी

अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि मेले, त्यौहार एवं उत्सव हमारी संस्कृति की पहचान ह: संजय अवस्थी एएम नाथ।  अर्की : ग्राम पंचायत कोटली के अर्जुन खेल मैदान में लखदाता दंगल समिति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम में सुनीं लोगों की समस्याएं : शाहपुर में सीवरेज का सीएम से करवाएंगे शिलान्यास: पठानिया

धर्मशाला, 29 अगस्त। शाहपुर में सीवरेज योजना का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शीघ्र शिलान्यास करवाया जाएगा ताकि शाहपुर नगर पंचायत को साफ तथा स्वच्छ बनाया जा सके। यह जानकारी विधायक केवल सिंह पठानिया...
Translate »
error: Content is protected !!