शहीदों की धरती चप्परचिड़ी पर डंपिंग ग्राउंड और कचरा प्रसंस्करण संयंत्र का मामला : जत्थेदार साहिब का साफ कहना कि “सिख पंथ आपके साथ खड़ा है” ने संघर्ष में नई ऊर्जा कर दी पैदा : जॉइंट एक्शन कमेटी

by
मोहाली (अभिषेक पराशर) : जॉइंट एक्शन कमेटी मोहाली द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज के नाम पर  शहीदों की धरती चप्परचिड़ी पर डंपिंग ग्राउंड और कचरा प्रसंस्करण संयंत्र प्रशासन दुआरा  बनाए जाने के काम को विरोध के बावजूद आगे बढ़ाने के खिलाफ एक  महत्वपूर्ण ज्ञापन  जत्थेदार साहिब के निजी सहायक जगरूप सिंह को जॉइंट एक्शन कमेटी के प्रतिनिधि अवतार सिंह ने सौंपा।
इस दौरान तुरंत जत्थेदार साहिब के निजी सहायक  जगरूप सिंह जत्थेदार साहिब से फोन पर बात की और उन्हें पूरे मामले से अवगत कराया। जिस पर जत्थेदार साहिब ने स्पष्ट संदेश दिया कि “इस संघर्ष में पूरा सिख पंथ आपके साथ खड़ा है। हम शहीदों की पवित्र धरती पर कूड़े का एक कण भी नहीं गिरने देंगे।
जॉइंट एक्शन कमेटी  के चेयरमैन बलदेव सिंह, डॉ. सुखवीर सिंह , विक्रम लूद बनिता भुन्दल ,कर्म चंद , नेम चंद्रा विशवकर्मा , प्रमोद बब्बल , प्रेम चंद गाद ,राजिंदर सिंह सेलदार , रणदीप कौर , हरजीत कौर , लीगल एडवाइजर जेसी महे,  युवा नेता अमनदीप स्लॉच ने कहा कि जत्थेदार साहिब का साफ कहना कि  “सिख पंथ आपके साथ खड़ा है”। इससे न केवल मोहाली बल्कि पूरे पंजाब के लोगों में  इस संघर्ष  के लिए एक नई ऊर्जा और संघर्ष की भावना पैदा कर दी है और अब हम सभी मिलकर समस्त पंजाबियों को साथ लेकर इस संघर्ष को मुकाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे।
उक्त ज्ञापन के बारे में जॉइंट एक्शन कमेटी ने बताया गया कि चप्परचिड़ी की यह पवित्र धरती, जहाँ शहीदों की याद में फ़तेह बुर्ज स्थित है और जहाँ ऐतिहासिक गुरुद्वारा चप्परचिड़ी साहिब स्थित है। यह अनगिनत शहीदों के खून से सनी हुई धरती है। जॉइंट एक्शन कमेटीई के प्रतिनिधियों ने इस पर बात करते हुए कहा जगह के पास डंपिंग ग्राउंड और कचरा प्रसंस्करण संयंत्र बनाने का प्रयास शहीदों की शहादत और पूरे सिख इतिहास का घोर अपमान है।
उन्हीनों कहा कि मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह, निगम आयुक्त और निगम महापौर को इस योजना को बंद कर अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए पहले आग्रह किया जा चुका है । इसके बावजूद फिर भी निगम इस योजना पर आगे बढ़ रहा है।
जॉइंट एक्शन कमेटी , मोहाली ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार और निगम ने इस योजना को तुरंत रद्द नहीं किया, तो लोग सड़कों पर उतरकर एक व्यापक जन आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग गिरोह का मुख्य शूटर की हत्या : हत्यारों ने हाथ-पांव बांधकर गोलियों से छलनी किया फिर लगा दी आग

नई दिल्ली :   लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य की हरियाणा में हत्या हो गई है। इसकी पहचान राजन के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह बिश्नोई गिरोह का मुख्य...
पंजाब

तेजधार हथियारों के साथ हमला कर युवक की हत्या : रात अपने खेतों में काम कर रहा था

जालंधर : गांव लद्देवाली में देर रात कार सवार 4 से 5 लोगों ने तेजधार हथियारों के साथ हमला कर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ किंदा निवासी गांव...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगाते हुए बड़ा बयान : मुझे शौक्ड लगा क्या उनका मुझे गिरफ्तार करने का मकसद दिल्ली को ठप्प करना था : केजरीवाल

आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जमानत पर जेल से बाहर आ गए हैं। अपने पद से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली को नया सीएम भी मिल गया है। इसी...
Translate »
error: Content is protected !!