गढ़शंकर : ग्रीन विलेज वेलफेयर सोसाइटी बीनेवाल द्वारा की तरह इस बार भी शाहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को समर्पित चौथा खूनदान कैंप 16 नवंबर दिन गुरुवार को विशवकर्मा मंदिर अड्डा झुंगियां में लगवाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए मोटीवेटर अश्वनी राणा ने बताया कि इस कैंप में खूनदानी दिवंगत अमित कुमार विक्की को श्रदांजलि दी जाएगी। इस कैंप में मानव सोनी अमरीका द्वारा रक्तदानियों का सम्मान किया जाएगा। उन्हीनों युवाओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कैंप पहुँच कर रक्तदान करने का आग्रह किया।
मोटिवेटर अश्वनी राणा
शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस को समर्पित खूनदान कैंप 16 नवंबर को अड्डा झुंगियां में लगेगा – अश्वनी राणा
Nov 04, 2023