गढ़शंकर: दोआबा साहित्य सभा द्वारा शहीद कुलदीप कुमार की याद में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया और संतोख वीर सिंह द्वारा लिखत पुस्तक सिखी की यह निशानी के 20वे भाग को लोकार्पण किया गया। पुस्तक का विषय पवन कुमार भंमिया ने पढ़ते हुए कहा कि आज के दौर में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं की बहुत जरूरत है। तारा सिंह चेडा को महान लेखक का अवार्ड दिया गया। कवियों ने अमर शहीदों की याद में समाज सुधार पर अपनी रचनाएं पेश की। इस दौरान रेशम सिंह चित्रकार, रंजीत पोसी, प्रिं सुरिंदर पाल सिंह परदेसी, चैयरमेन मोहन सिंह, अवतार सिंह पखोवाल, तरसेम सिंह भंमिया, ओमप्रकाश जख्मी, बीबी जसवीर कौर, तरन गोगों, हरभजन सिंह, परविंदर सिंह, मनमीत सिंह, कमला देवी व गोपाल सिंह ने भी अपनी रचनाएं श्रोताओं के सामने पेश की। इस कवि सम्मेलन में नंबरदार जोगा सिंह, नंबरदार गेज सिंह व कश्मीर सिंह चाहल भी उपस्थित थे।
शहीद कुलदीप कुमार की याद में कवि सम्मेलन आयोजित
Jun 11, 2023