गढ़शंकर : स्वतंत्रता दिवस पूरे देश के साथ-साथ विदेशों में भी भारतीयों द्वारा मनाया गया। गढ़शंकर तहसील के अंतर्गत ऐतिहासिक गांव श्री खुरालगढ़ साहिब के सरकारी हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। सूबेदार मेजर बख्शीश सिंह व स्कूल प्रभारी करनैल सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह के दौरान हाल ही में जम्मू-कश्मीर में गांव के ही शहीद हुए तेलू राम को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिवार को विशेष सम्मान दिया गया। ध्वजारोहण समारोह के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने धार्मिक एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बख्शीश सिंह ने कहा कि पिछले वर्ष से हम गांव के पूर्व सैनिकों ने सभी ग्रामीणों के सहयोग से यह शुरुआत की है। इस बार हमने जवान तेलु राम की शहादत को सलाम किया है। इस अवसर पर कैप्टन संतोख सिंह, श्री खुरालगढ़ साहिब तपस्थल की प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह, बलजीत सिंह, सरपंच कुलजीत कौर, जसविंदर विक्की, कुलवीर सिंह, शमशेर सिंह, राम कुमार, मास्टर कर्नल सिंह, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर और स्कूल का सारा स्टाफ उपस्थित थे।
Prev
मिस तीज बनी जगजीत कौर, गिद्दे में बढ़िया सर्बश्रेष्ठ प्रदर्शन कर भी जीता खिताब : महाराज ब्रह्मा नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज मानसोवाल में मनाया तीज उत्सव
Nextगढ़शंकर में आयोजित तहसील स्तरीय समागम में एसडीएम ने फहराया तिरंगा : विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया पेश