होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शहीद बाबा अगड़ सिंह जी की याद में वार्षिक जोड़ मेला 19 जनवरी को जिला होशियारपुर के गांव टूटोमजारा में मिसल शहीदा तरनादल हरिया बेला जत्थेवंदी की ओर से जत्थेदार बाबा नागर सिंह के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम व श्रद्धा के साथ आयोजित किया जा रहा है।
इस संबंध में जत्थेदार बाबा नागर सिंह ने बताया कि इस अवसर पर कथा वाचक ज्ञानी सुखवंत सिंह, ज्ञानी गुरप्रीत सिंह, भाई गुरदेव सिंह हजूरी रागी जत्था श्री दरबार साहिब अमृतसर, भाई हरभजन सिंह सोतले वाले, भाई सुखदेव सिंह हजूरी रागी जत्था बाबा अगड़ सिंह, कविश्री भाई सुखवीर सिंह और ढाडी ज्ञानी सरूप सिंह कडियाना के जत्थे गुरबाणी और ढाडी वारों से संगत को निहाल करेंगे। इस अवसर पर ज्ञानी गुरप्रीत सिंह, भाई जसपाल सिंह, भाई निशान सिंह, भाई परमजीत सिंह, बाबा हरि सिंह, प्रशोत्तम सिंह पूर्व सरपंच, भाई धर्म सिंह, भाई निशान सिंह, बाबा मस्ताना सिंह, अवतार सिंह, मनजीत सिंह, बलजिंदर सिंह, इस अवसर पर बाबा अमन सिंह, अमृतवीर सिंह, भाई इंद्रजीत सिंह, बब्बू टूटोमजारा आदि उपस्थित थे।