ऊना ; शहीद भगत सिंह यूथ क्लब सनोली प्रधान जरनैल सनोली ने सिमरनजीत सिंह मान दे व्यान की कडे शब्दों में निदां की है । सिमरनजीत सिंह मान ने शहीद भगत सिंह को आतंकवादी कहा यह सहने योग्य नहीं है। क्योंकि शहीद भगत सिंह ने 23 साल की ऊमर में फांसी का फदां चूमा देश आजाद करवाने के लिए शहीद भगत सिंह ने अग्रेंजो से मुल्क आजाद करवाने के लिए और हम सब को गुलामी से आजाद करवाने के लिए शहादत दी पर आज कुछ वुद्धिजीवी उनको आतंकवादी का तगमा दे रहे हैं देश को आजाद करवाने वाले क्रांतिकारी वीरो को भारत सरकार की फाईलो में अजादी के 75 साल वीत जाने पर भी आतंकवादी लिखा है हमारे देश का दुर्भाग्य है एक कलाकार को हम देश कोम का शहीद कहते पर जिसने हमे अंग्रेजो से मुल्क को अजाद करवाया वो हमारे वुद्धिजीवीयो के मन में आतंकवादी है । हमारी सरकारो से मागं है की उनकी शहादत को मुख रखकर उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाये
शहीद भगत सिंह आतंकवादी कहना वर्दाशत नहीं किया जायेगा :जरनैल सनोली
Jul 16, 2022