गढ़शंकर: आज शहीद सरवन दास के स्मारक पर गांव कितना में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि भेंट की गई। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 में 14 फरवरी को जम्मू कशमीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीऐफ के 40 जवान शहीद हो गए और बहुत सारे घायल हो गए थे। इस मौके श्रद्धांजलि भेंट करने वालों में शहीद सरवन दास के परिवार की और से अमरजीत सिंह कितना, स. सुरिंदर सिंह खालसा, के परिवार द्वारा श्री अमरजीत सिंह कितना, सुरिंदर सिंह खालसा, पूर्व सरपंच रनवीर सिंह राणा, कमलजीत सिंह मोरांवाली, सुरिंदर सिंह फौजी, दलजीत सिंह रुडक़ी, अमरीक सिंह पंच, ठेकेदार गुरदयाल सिंह व अन्य हाजिर थे।