एएम नाथ। धर्मशाला : हरियाणा के शादीशुदा व्यक्ति ने खुद को एक्साइज इंस्पेक्टर बताकर धर्मशाला में जिला कांगड़ा की एक युवती से दुष्कर्म किया है। आरोपी की पहचान सचिन कुमार निवासी चमौरी यमुनानगर के रूप में हुई है।
पुलिस थाना धर्मशाला में शिकायत दर्ज करने के बाद बीएनएस 69 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती ने बताया है कि व्यक्ति ने एक लाख के करीब कैश व गिफ्ट भी उससे प्राप्त किए थे, जिसमें 86 हजार कैश व 25 हजार के अक्तूबर में गिफ्ट भी प्रदान करने की बात सामने आ रही है।
आरोपी पहले से ही शादीशुदा है और उसका बच्चा भी है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर उससे संपर्क किया और खुद को एक्साइज इंस्पेक्टर बताया। उसने उससे शादी करने का वादा किया और धर्मशाला में शादी के झूठे वादे कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिकायतकर्ता ने अपने एसबीआई और बैंक ऑफ इंडिया खातों से आरोपी को पेमेंट करने की पुष्टि की है। पुलिस विभाग कांगड़ा के एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
