शादी के बंधन में बंधे मंत्री विक्रमादित्य सिंह : सिख रीति-रिवाजों के अनुसार डॉ. अमरीन कौर के साथ की शादी

by

एएम नाथ l चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने चंडीगढ़ में एक सादे समारोह में सिख रीति-रिवाजों के अनुसार डॉ. अमरीन कौर के साथ शादी की।

यह विवाह समारोह चंडीगढ़ के सेक्टर-11 में स्थित एक गुरुद्वारे में संपन्न हुआ, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और रिश्तेदार शामिल थे।

चंडीगढ़ की अमरीन कौर से उन्होंने शादी की।  इस मौके पर परिवारजनों, करीबी रिश्तेदारों और कुछ खास मेहमानों ने शिरकत की. विवाह समारोह पूरी तरह धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

विक्रमादित्य सिंह का ये दूसरा विवाह है. इससे पहले उनका अपनी पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। अब वो और चंडीगढ़ की अमरीन कौर शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं।

सादगी से हुई शादी :  हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंजाब की डॉ. अमरीन कौर सोमवार को शादी के बंधन में बंध गए।  शादी के इस मौके पर गुलाबी रंग की शेरवानी पहनी थी। जबकि दुल्हन अमरीन ने बड़ा ही खूबसूरत लहंगा पहना था। गुरुद्वारे में शादी की रस्में बेहद सादगी से हुईं ।

दुल्हा-दुल्हन के परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही इस विवाह के गवाह बने।

विक्रमादित्य के साथ उनकी मां प्रतिभा सिंह, भाभी और कुछ दोस्त भी शादी की वीडियो और तस्वीरों में दिखाई दिए। आनंद कारज के बाद मंत्री ललित होटल के लिए रवाना हुए, जहां दोपहर के खाने का इंतजाम किया गया था. इसी के बाद वो पत्नी अमरीन के साथ शिमला लौटेंगे।

शिमला में होगा रिसेप्शन : दुल्हन का गृह प्रवेश शिमला के होली लॉज में होगा। साथ ही शादी के बाद अब 24 सिंतबर को शिमला के होटल मरीना में रिसेप्शन पार्टी रखी गई है। इस रिसेप्शन पार्टी में कुछ ही करीबी लोग शामिल होंगे।

कौन हैं दुल्हन अमरीन?… विक्रमादित्य सिंह की दुल्हन अमरीन कौर एक प्रोफेसर हैं। उन्होंने इंग्लिश और साइकोलॉजी में डबल मास्टर्स किया है. इसके अलावा उन्होंने साइकोलॉजी में पीएचडी भी की है, साथ ही अमरीन पंजाब यूनिवर्सिटी में असिसटेंट प्रोफेसर हैं। अमरीन के पिता का नाम सरदार जोतिंदर सिंह सेखो और उनकी मां का नाम ओपिंदर कौर है. साथ ही अमरीन ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढ़ाई की है।

कौन थीं पहली पत्नी?  ..विक्रमादित्य सिंह की पहली शादी साल 2019 में राजस्थान के आमेट की राजकुमारी सुदर्शना चुंडावत से हुई थी। लेकिन, शादी के कुछ ही समय बाद दोनों के बीच रिश्तों में तकरार पैदा हो गई। इसी के चलते दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। नवंबर 2024 में दोनों का तलाक हो गया था।  इसके बाद ही अब एक बार फिर मंत्री ने दोबारा शादी की है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मूल्यांकन शिविर में 39 दिव्यांगजन व 10 वरिष्ठ नागरिकों की हुई जांच

राकेश शर्मा : देहरा/तलवाड़ा –  जिला रेडक्रास सोसायटी धर्मशाला व कृत्रिम अंग निर्माण निगम मोहाली के सहयोग से दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए आज सोमवार को बचत भवन देहरा में मूल्यांकन...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

EVM हैक कर सकता हूं… शख्स का वीडियो हुआ वायरल, चुनाव आयोग ने ले लिया एक्शन

दिल्ली :  सैयद शुजा नाम के एक शख्स ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर दावे से सनसनी फैला दी. दरअसल उसने दावा किया कि वह ईवीएम की फ्रीक्वेंसी से छेड़छाड़ करके उसे हैक कर...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

आचार्य रामानन्द, सतपुरुष कबीर तथा सतगुरु गायोंवालों की मूर्तियाँ की गईं स्थापित : सतगुरु वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद जी महाराज भूरीवालियां गद्दीनशीन जी के मार्गदर्शन में सुबह भोर में एक विशाल शोभा यात्रा का भी किया गया आयोजन

गढ़शंकर : सतगुरु ब्रह्म सागर भूरीवाले गुरुगद्दी परंपरा गरीबदासिया संप्रदाय के लालपुरी भवानीपुर धाम में की मूर्ति स्थापना समारोह आज बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। सतगुरु वेदांत आचार्य स्वामी चेतना नंद...
Translate »
error: Content is protected !!