गढ़शंकर, 28 जुलाई : गढ़शंकर पुलिस ने शादी के बाद और दहेज की मांग करने वाले पति के विरुद्ध पत्नी नीरू कपूर के बयान पर कार्यवाही करते हुए पति प्रिंस थेर पुत्र सुरेश चंदर थेर निवासी गांधी चौक, मियां महहला, माछीवाड़ा, जिला लुधियाना के विरुद्ध धारा 85316(2) बी एन एस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया है दर्ज मामले अनुसार नीरू कपूर पुत्री ओम प्रकाश निवासी वार्ड नं 4, गढ़शंकर ने एसएसपी होशियारपुर को दरख्वास्त दी थी कि उसकी शादी उक्त प्रिंस थेर के साथ 26 नवंबर 2024 को हुई थी और शादी के बाद ही वह और दहेज लाने के लिए तंग परेशान करता था। इस दरख्वास्त की जांच डीएसपी गढ़शंकर द्वारा करने के बाद उक्त प्रिंस थेर के विरुद्ध थाना गढ़शंकर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
Prev
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मिंजर मेले की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया
Nextहिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के निर्णय : क्षतिग्रस्त मकान के लिए दी जाने वाली 1.30 लाख रुपये की सहायता राशि को बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया....प्रति हेक्टेयर वृक्षारोपण पर प्रत्येक समूह को 1.20 लाख रुपये तक की सहायता मिलेगी