शादी से दो दिन पहले निगला जहर, मौत : रुपयों के लेनेदेन में धमकियां मिलने से आहत था युवक

by

पोजेवाल। नवांशहर/ थाना पोजेवाल के गांव चंदियाणी खुर्द में जिस घर में 28 नवंबर को शहनाईयां गूंजनी थीं वहां मातम का माहौल है। जिस नौजवान की घोड़ियां गाई जानीं थीं आज उसी की मौत पर पारिवारिक सदस्य व सगे संबंधी विरलाप कर रहे हैं। गांव के रविंदर कुमार(27) ने कोई जहरीली वस्तू निगल कर अपनी जीवन लीला स्मापत कर ली, इस संबंध में आत्म हत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में पोजेवाल पुलिस द्वारा दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनो आरोपियों द्वारा युवक की शादी में खलल डालने की धमकियां दी जा रही थीं, जबकि परिवार का कहना है कि युवक जो 4 लाख रुपये दे चुका था उसी की दौबारा से मांग दोनो आरोपी कर रहे थे। इसे ही युवक द्वारा आत्म हत्याकरने की अस्ल वजह परिवार मान रहा है व पुलिस से इसी संबंध में शिकायत करके मामला दर्ज करवाया गया है। मामले के संबंध में जानकारी देते हुए एसआई पूरन सिंह ने बताया कि मृतक युवक रविंदर कुमार निवासी गांव चंदियाणी खुर्द के पारिवारिक सदस्य गुरचरन सिंह ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि उनका भाई लुधियाना में सीएमसी रोड पर स्थित सेतीया लिमटिड संस्थान में काम करता था। करीब एक साल पहले रविंदर को फैक्ट्री मैनेजर साहिल वधवा द्वारा 14 लाख रुपये मोहाली के लालड़ू में पहुंचाने के लिए दिए थे। मगर रास्ते में ही किन्हीं अज्ञात द्वारा यह राशि उससे छीन ली गई। जब बात संस्थान के संचालक को बताई गई तो उन्होंने 14 लाख रुपये में से 2 लाख रुपये माफ करते हुए बाकी 12 लाख रुपये तीन लोगों मैनजर, रविंदर कुमार व एक अन्य युवक गांव टप्परियां केरहने वाले हरजीप कुमार को जमा करवाने के लिए कहा। जिसके चलते यह तय हुआ था कि तीनो युवक 4-4 लाख रुपये संस्थान संचाक को जमा करवाएंगे। जिसके चलते रविंदर के परिवार के अनुसार उसकी तरफ से यह राशि मैनेजर साहिल को दे दी गई। मगर साहिल यह राशि लेकर मुकर गया। अब साहिल व हरदीप उस पर दबाव डाल रहे थे कि राशि जमा करवाए। अन्यथा 28 नवंबर को होने वाली रविंदर की शादी में वे खलल डालेंगे व उसे बदनाम कर देंगे। जिस वजह से वह परेशान हो गया। उसने परेशान होकर 25 नवंबर को कोई जहरीली वस्तू निगल ली। जिसके चलते 26 नवंबर को उसकी मौत हो गई। एसआई ने बताया कि परिवार द्वारा बताया जा रहा है कि यह सारी जानकारी रविंदर की तरफ से उन्हें दी गई थी। जिसके आधार पर उनकी तरफ से पुलिस के पास ब्यान दर्ज करवाए गए हैं। फिलहाल पुलिस द्वारा ब्यानों के आदार पर दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पेट्रो पदार्थों की रात दिन बढ़ रही कीमतों के विरोध में काले कपडे पहन रखी प्रदर्शन किया

माहिलपुर – पेट्रो पदार्थों की बढ़ रही कीमतों के विरोध में माहिलपुर ट्रक यूनियन के सदस्यों ने काले कपड़े पहनकर लेबर पार्टी के प्रधान जयगोपाल धीमान की अगुवाई में केंद्र सरकार के विरुद्ध रोष...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आरोपी युवती का बॉयफ्रेंड भी रोहड़ू से ग्रिफ्तार : आरोपी युवती पर 60 से ज्यादा वीडियो वायरल करने का आरोप

खरड़ : पंजाब में मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल केस में आरोपी युवती के बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के पहले दिन भव्य शोभा यात्रा का आयोजन : 8 मार्च तक चलेगा श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ: स्वामी प्रशोत्तम वशिष्ट

गढ़शंकर । शिव योगी आश्रम कोकोवाल मजारी में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में हर वष की तरह श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभांरभ हुया है और श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ 8...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ में धूम धाम से मनाया गया श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का प्रकाशोत्सव

रोहित जसवाल। सन्तोषगढ़ , 6 जनवरी :  सरवंसदानी दशमेश पिता श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का प्रकाशोत्सव सोमवार को हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ के लड़के लड़कियों ने वडे धूम धाम व हर्षाल्लास...
Translate »
error: Content is protected !!