पंजाब स्टालईल कबड्डी मैच, एथ्लैटिक मीट, रस्सा कशी व शाट पुट मुकाबले बने आकर्षण का केंद्र
गढ़शंकर। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ग्राउंड में शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब गढ़शंकर द्वारा 13वां वार्षिक फुटबाल टूर्नामैंट शानो-शौकत से संपन्न हुआ। शहीद भगत सिंह फुटबाल क्लब द्वारा फुटबाल मैचों का फाइनल मैचों के साथ-साथ एथ्लैटिक मुकाबले भी करवाए गए। एथ्लैटिक मीट का उद्घाटन भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद अविनाश राए खन्ना ने किया। सांसद मनीष तिवारी, पूर्व विधायक लव कुमार गोलडी, पंकज किरपाल, हरवेल सैनी, तेजी संधू, डीएसपी दलजीत सिंह, तरसेम सिंह, जसवंत सिंह, जंग बहादुर सिंहस बीडीपीओ मनजिंदर कौर, तहसीलदार तपन भनोट, नायब तहसीलदार कश्मीर सिंह, प्रिंसीपल, सीमा रानी व अन्य मौजूद रहे। इस टूर्नामैंट में स्कूल स्तरीय व गांव स्तरीय टीमों ने भाग लिया। जिसमें स्कूल स्तरीय टीमों के फाईनल मैच में खालसा स्कूल नवांशहर व दोआबा स्कूल पारोवाल की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें खालसा स्कूल नवांशहर की विजेता रही। इसी तरह गांव स्तरीय फाईनल मैच शहीद भगत सिंह क्लब गढ़शंकर व पनाम की टीम के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों में मैच बराबर रहा । जिससे दोनों टीमो को विजेता घोषित कर दिया गया। इसके इलावा पंजाब स्टाइल कबड्डी लड़कियां पंजाब व हरियाणा के वीच शो मैच करवाया गया। जिसमें हरियाणा की टीम विजेता रही। एथ्लैटिक मीट के मुकाबलों में इलाके के लड़के व लड़कियों ने भाग लिया। इसी तरह रस्सा कशी मुकाबले भी करवाए गए व शाटपुट मुकाबले भी करवाए गए। जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने। मुकाबलों में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया। फाईनल मैच के इनाम वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी ने बिजेता टीमों व खिलाड़ियों को इनाम वितरित किए। इस समय क्लब के प्रधान जसवीर सिंह राय,डिप्टी सपीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी छलमन सिंह, अभय संधू, बलवीर सिंह, तीर्थ सिंह रत्तू, गुरदियाल सिंह, बलविंदर राणा, सुनील गोल्डी, अमनदीप, सन्नी पुरेवाल, राजविंदर बैंस, सतनाम सिंह, रमन बंगा, केवल सिंह, हरप्रीत सिंह, कमल बैंस, अमरजीत सिंह, कमलजीत सिंह, शलिंदर राणा आदि मौजूद रहे।
शानो-शौकत से संपन्न हुआ शहीद भगत सिंह फुटबाल क्लब का टूर्नामैंट : डिप्टी स्पीकर जय किशन सिंह रौड़ी ने बिजेता टीमों व विजेता खिलाड़ियों को इनाम वितरित किए
Nov 29, 2022