शिमला : विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप को भाजपा में हुई बगापत के बाद की गई डैमेज कंट्रोल की रिपोर्ट के साथ दिल्ली तलब कर लिया है। उक्त रिपोर्ट को चेक करने के बाद अमित शाह दोनों नेताओं को कुछ अहम टिप्स और रणनीति के बारे में बताएंगे ।
उधर डैमेज कंट्रोल के लिए शिमला पहुंचे जेपी नड्डा भी महेश्वर सिंह को मनाने के बाद वापस दिल्ली लौट गए। नड्डा के दिल्ली लौटने के बाद ही अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और सुरेश कश्यप को भी दिल्ली तलब किया है। अमित शाह डैमेज कंट्रोल पर रिपोर्ट लेने के बाद प्रदेश में राजनीतिक माहौल और चुनाव की तैयारियों को लेकर भी उनसे फीडबैक लेंगे।
बागियों द्वारा भाजपा का गणित बिगाड़ने की चिंता:
कई नाराज नेताओं ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन पत्र भरा है। यह नेता भाजपा के मिशन रिपीट के लिए बड़ी चुनौती बन सकते है। पार्टी के सभी दिग्गज रूठों को मनाने में लगे हुए हैं। भाजपा इसमें कितनी कामयाब हुई है यही जाने के लिए अमित शाह ने मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया है।
भाजपा को इन नेताओ को मनाना होगा: नूरपुर से राकेश पठानिया का टिकट बदला गया है, उनकी जगह रणबीर सिंह निक्का को टिकट दिया गया है। शिमला ग्रामीण से प्रमोद शर्मा का टिकट काटकर रवि मेहता को दिया गया है। जुब्बल कोटखाई में हाल ही में हुए उपचुनाव में नीलम सरेक का टिकट काटकर भाजपा से बागी हुए और आजाद उम्मीदवार उप चुनाव लड़ने वाले पूर्व बागवानी मंत्री चेतन बरागटा को टिकट दिया गया। भाजपा ने भरमौर से जियालाल का टिकट बदलकर डॉक्टर जनक राज को दिया है। चंबा से पहले इंदिरा कपूर को और बाद में टिकट बदलकर नीलम नय्यर को दिया है। किन्नौर से तेजवंत नेगी का टिकट काटकर सूरत नेगी को दिया गया। रामपुर में भी टिकट बदलकर कौल सिंह नेगी को दिया गया।