शिकारी देवी मंदिर में दर्शन गए 9 लोग जंगल में फंसे : एसडीआरएफ ने सभी को सुरक्षित निकाला

by

एएम नाथ । मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में स्थित शिकारी देवी मंदिर में दर्शन करने गए 9 लोग जंगल में फंस गए। इनमें तीन छोटे बच्चे भी शामिल थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला है।

जानकारी सामने आई कि ये लोग सुंदरनगर, बल्ह और बग्गी के रहने वाले हैं। बताया गया कि पिछले दिन माता शिकारी देवी के दर्शन के बाद दोपहर में मौसम खराब हो गया। इसके बाद ये लोग जंगल के रास्ते शॉर्टकट से नीचे उतरने लगे, लेकिन रास्ता भटक गए और एक नाले के पास फंस गए। जब ये लोग वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुईं।

फंसे हुए लोगों के मोबाइल बंद होने के कारण उन्हें तलाश करने में दिक्कत आ रही थी। एसडीआरएफ के जवानों ने रातभर सर्च ऑपरेशन जारी रखा और अपने अनुभव के आधार पर उनका पता लगाया। भारी बारिश और ठंड के बावजूद जवानों ने उन तक पहुंचकर पानी और खाने का सामान उपलब्ध कराया और उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया।

मंडी की एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना मिलने के बाद रात 11 बजे एसडीआरएफ की टीम जंजहैली के लिए रवाना की गई थी। रात 2 बजे रुहाड़ा क्षेत्र में पहुंचकर खोज-बचाव अभियान शुरू किया। लगभग सुबह साढ़े 6 बजे सभी को ढूंढने में सफलता मिल पाई है। एसडीएम थुनाग मनु वर्मा पूरी रात स्थल पर मौजूद रहीं और बचाव कार्य की निगरानी करती रहीं।

पुलिस, राजस्व विभाग, होम गार्ड, दमकल और स्थानीय स्वयंसेवकों की टीमों ने समन्वय से कार्य करते हुए कठिन परिस्थितियों में यह अभियान पूरा किया। फंसे हुए लोगों में सुंदरनगर के कनैड निवासी राजेंद्र कुमार, उनकी पत्नी विद्या देवी, बेटा जगमोहन और बहू शिवानी शामिल थे। इनके साथ हरीश कुमार, रश्मि, अयारा, त्रिकुंज और आरती भी थे। ये सभी आपस में रिश्तेदार थे।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

संपत्तियों की ई-नीलामी से भगवंत मान सरकार ने कमाए 2060 करोड़ रुपये

चंडीगढ़। पंजाब सरकार समावेशी विकास के साथ-साथ लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल कर रही है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं, जिसका लाभ राज्य की जनता और सरकार...
article-image
पंजाब

42 वर्ष पुराने 10वीं के छात्रों ने पुराने स्कूल में की मुलाकात :सरकारी हाई स्कूल गुरूबिंशनपुरी भवानीपुर

गढ़शंकर। सरकारी हाई स्कूल गुरूबिंशनपुरी भवानीपुर के 1979-80 सैशन के पुराने विद्यार्थी डा. जसबीर सिंह राणा व भाग सिंह अटवाल कनाडा की कोशिशों से एतिहासिल मेला छिंज छराहा दी के दौरान अपने पुराने स्कूल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

ज़मीन के नीचे ज़िंदगियां दबी हों, तो कुर्सी नहीं ज़मीन दिखनी चाहिए : DC मंडी अपूर्व देवगन ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए कायम की मिसाल

एएम नाथ। मंडी : जब ज़मीन के नीचे ज़िंदगियां दबी हों, तो कुर्सी नहीं ज़मीन दिखनी चाहिए और DC मंडी ने यही कर दिखाया। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने अपनी जिम्मेदारियों को पेशेवर तरीके...
article-image
पंजाब

9 र्बोड आफ डायरेकटरज जाएगे चुने, 18 अगस्त को होगे नामांकन पत्र दाखिल : दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के र्बोड आफ डायरेटरज का चुनाव 29 अगस्त को

होशियारपुर। दी होशियारपुर केंद्री सहिकारी बैंक लिमटिड होशियारपुर के बोर्ड आफ डायरैकटरज के 9 डायरकैटरज का चुनाव 29 अगस्त, 2022 को होगा। जिसके लिए चुनाव प्रक्रिया का जारी कर दिया गया। जिसके तहत मैंबर...
Translate »
error: Content is protected !!