गढ़शंकर : शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने शनिवार को गढ़शंकर के करीव एक दर्जन स्कूल में जाकर ईमारतें, ग्राटों का खर्च का व्यौरा, व स्टाफ की कमियों व अन्य बातों के बारे में जानकारी इकत्र की। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार सुवह हंस राज आर्य स्कूल गढ़शंकर, सरकारी सीनियर सैकंडरी सकूल मैहिंदवानी, बीनेवाल, अचलपुर व हैबोवाल के ईलावा बीत के अन्य अैलीमेंटरी व प्राईमरी स्कूलों की जांच की और स्टाफ को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बीनेवाल सकूल में प्रिसीपल त्रिलोचन सिंह, सांईस अध्यापक पवन शर्मा, जसवीर कौर, ज्योति कौशल, हर्रपीत कौर, गुरप्रीत कौर, सोढ़ी राम, सुधीर राणा आदि ने स्वागत किया।