एएम नाथ। शिमला – शिमला अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 139 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में 0-1 वर्ष में प्रथम स्थान पर शगुन, द्वितीय स्थान पर क्रिधा, तृतीय स्थान सोनाक्षी ने प्राप्त किया।1-3 वर्ष में प्रथम स्थान पर फिनाशी, द्वितीय स्थान पर कबीर तथा तृतीय स्थान पर वेदिता रही। 3-5 वर्ष में प्रथम स्थान कयांश, द्वितीय स्थान अदविक तथा तृतीय स्थान अर्जन ने प्राप्त किया।