एएम नाथ। शिमला : संजौली में हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारी बुधवार को धारा-163 तोड़कर संजौली पहुंच गए. यहां भीड़ को तितर बितर करने के लिए शिमला पुलिस ने लाठी चार्ज किया. प्रदर्शनकारियों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए. पुलिस के कई जवानों को भी चोटें आईं. इसी के विरोध में शिमला के व्यापारियों ने सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक बाजार बंद रखा. शिमला व्यापार मंडल ने शेर-ए-पंजाब चौक से सीटीओ चौक तक विरोध मार्च निकाला. इस दौरान व्यापारियों ने राज्य सरकार और शिमला जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा, यहां शिमला पुलिस अधीक्षक और शिमला पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की गई.
स्थानीय व्यापारी शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी की बर्खास्तगी की मांग उठा रहे हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द संजौली में बनी मस्जिद में हुए कथित अवैध निर्माण पर भी जल्द कार्रवाई की मांग हो रही है. सीटीओ चौक पर पहुंचकर व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने हनुमान चालीसा का भी पाठ किया. शिमला व्यापार मंडल के संजीव ठाकुर ने कहा कि बुधवार को निहत्थे हिंदू प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाईं. इस दौरान कई लोग घायल हुए. उन्होंने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. संजीव ठाकुर ने कहा कि स्थानीय व्यापारी शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी की बर्खास्तगी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने संजौली में कथित अवैध मस्जिद में हुए निर्माण पर भी जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है. संजीव ठाकुर ने कहा कि अभी तो यह प्रदर्शन सिर्फ शिमला में ही देखने के लिए मिल रहा है, लेकिन आने वाले वक्त में यह राज्यव्यापी भी हो सकता है.
पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी : वहीं, संजौली में हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की थी. संजौली इलाके में भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता की धारा- 163 लागू थी. जिला शिमला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में उन हितधारक होने का दावा करने वाले लोगों के साथ भी बैठक की थी. उन्हें आश्वासन दिया था कि सब कुछ शांतिपूर्ण होगा, लेकिन सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. यहां बैरीकेडिंग तोड़ी गई. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा कि यह पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से हुआ था. योजनाबद्ध तरीके से ही पुलिस पर पथराव किया गया. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कानून के मुताबिक काम किया है. उन्होंने कहा कि शाम होते-होते संजौली में शांति बहाल करवा दी गई. उन्होंने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सभी लोगों को संविधान और कानून पर भरोसा रखना चाहिए. पथराव में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इसकी भी जांच करवाई जाएगी.