कालेज में नई बनी कंप्यूटर लैब व सैमीनार हाल का किया उद्घाटन
गढ़शंकर। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ के इंटर कालेज फुटबाल मुकाबलों में शानदार जीत हासिल करके चैंपियन बनी बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर की टीम की हौसला अफजाई कर ने के लिए गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एड्वोकेट हरजिंदर सिंह धामी विशेष तौर पर कालेज पहुंचे। उनके कालेज पहुंचने पर प्रिंसीपल डा. हलजीत सिंह व समुह स्टाफ द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान धामी ने पंजाब यूनिवर्सिटी की चैंपियन बनी फुटबाल टीम के खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए शानदार प्राप्ति के लिए बधाई दी तथा फुटबाल के फैलाब के लिए कालेज द्वारा ओलंपियन जरनैल सिंह मैमोरियल फुटबाल टूर्नामैंट कमेटी के सहयोग से किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। इस दौरान प्रधान धामी ने कालेज में एलूमनी एसोसिएशन द्वारा प्रधान कैप्टन आरएस पठानिया के प्रयासों से नई बनी कंप्यूटर लैब व कामर्स विभाग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिरोमणी कमेटी का ये अदारा लगातार तरक्की की ओर बढ़ रहा है। इस दौरान उन्होंने खेलों के विकास के लिए एक लाख रुपए माल्य सहायता देने का भी एलान किया। कालेज प्रिंसीपल बलजीत सिंह ने एड्वोकेट धामी का कालेज पहुंचने पर स्वागत करते हुए कालेज द्वारा विद्यार्थियों की भलाई के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा एडवोकेट धामी को सम्मान में पुस्तकों का सैट भेंट किया। इस दौरान विशेष तौर पर मौजूद रहे कालेज के पूर्व प्रिंसिपल डा. प्रीत महिंदर पाल सिंह ने फुटबाल खिलाड़ियों को इनाम के तहत 11 हजार रुपए की राशी भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि फुटबाल के क्षेत्र में पिछले समय में की मेहनत रंग लाई है। उलंपियन जरनैल सिंह फुटबाल टूर्नामैंट कमेटी के प्रधान डा. हरविंदर सिंह बाठ ने कमेटी द्वारा फुटबाल खेल के फलाव के लिए किए जा रहे प्रयासों संबंधी शिरोमणी कमेटी प्रधान को जानकारी देते हुए बताया कि फुटबाल कोच हरदीप सिंह गिल व खिलाड़ियों की मेहनत से टीम को यह जीत हासिल हुई है। इस दौरान कैप्टन आरएस पठानिया प्रधान एलूमनी एसोसिएशन ने एसोसिएशन द्वारा कालेज के विकास के लिए किए प्रयासों की जानकारी सांझी की। मौके पर डा. प्रीत महिंदर पाल सिंह, कैप्ट आरएस पठानिया, डा. हरविंदर सिंह, योगराज गंभीर, अमनदीप सिंह, शलिंदर सिंह, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
शिरोमणी कमेटी प्रधान धामी ने की पीयू की चैंपियन बनी खालसा कालेज की फुटबाल टीम की हौसला अफजाई
Nov 15, 2022