शिवरात्रि महोत्सव में देवी-देवताओं के स्वागत के लिए समितियां गठित : डॉ. मदन कुमार

by
एएम नाथ। मंडी, 14 फरवरी  : अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय में देवता उप-समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ0 मदन कुमार ने की।
उन्होंने कहा कि यह महोत्सव देव समागम का अनूठा पर्व है तथा मंडी जनपद के देवी-देवताओं को समर्पित है। उन्होंने कहा कि महोत्सव में पहुंचने वाले सभी देवी-देवताओं का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत किया जायेगा, जिसके लिए कमेटियों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देवी-देवताओं के ठहरने के स्थान पर बिजली, पानी तथा सफाई की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होंने नगर निगम को संस्कृति सदन में अतिरिक्त कूड़ा दान स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां देवी देवता ठहरते हैं, वहां पर लगाई गई पानी की टंकियों से पानी व्यर्थ न बहे, यह सभी विभाग तथा संस्थान सुनिश्चित करें। महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था बाधित न हो, यह सुनिश्चित करें तथा समय रहते आवश्यक मरम्मत कार्य भी किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग चल रहे निर्माण कार्य को समय पर पूरा करें तथा सड़क के किनारे पड़ी निर्माण सामग्री को महोत्सव आरंभ होने से पहले हटा लें।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि इस बार देवताओं के ठहरने के स्थान पर बेहतर सफाई व्यवस्था करने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवियों की भी सेवाएं ली जायेगी। उन्होंने कहा कि देवताओं के रहने के स्थान पर बेहतर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। महोत्सव के दौरान निकलने वाली शाही जलेब निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत निकले यह सुनिश्चित किया जाए तथा इसमें देव परम्पराओं का पालन किया जायेगा।
सर्व देवता कमेटी के अध्यक्ष शिव पाल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा देवी-देवताओं तथा देवलुओं से संबंधित विभिन्न मदों पर चर्चा की।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद, जिला राजस्व अधिकारी हरीश कुमार, अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति विभाग आरके सैणी, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया सहित देवता उप समिति के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह : अतिरिक्त उपायुक्त ने समारोह की तैयारियों पर बुलाई गई बैठक में सभी विभागों को जारी किए आवश्यक दिशा-निर्देश

शिमला, 03 जनवरी – राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2024 हर्षोल्लास के साथ शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर मनाया जाएगा। समारोह की तैयारियों के संबंध में आज यहाँ बचत भवन में बुलाई गई एक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बीयर सीमित मात्रा में पीने से हेल्थ के लिए फायदेमंद : जानिए बीयर के फायदे और बीयर होती कइने प्रकार की …

 दुनियाभर में बीयर पीने का ट्रेंड पश्चिमी देशों से शुरू हुआ है। जो धीरे-धीरे दुनियाभर में फैल गया है। हालांकि बीयर में अल्कोहल की मात्रा  कम पाई जाती है। वहीं इसे सीमित मात्रा में...
हिमाचल प्रदेश

बसदेहड़ा के पास 2.64 ग्राम चिट्‌टा सहित एक काबू

ऊना। थाना मैहतपुर पुलिस ने गांव बसदेहड़ा शराब ठेके के पास से 2.64 ग्राम चिट्टा सहित एक व्यक्ति को काबू किया है। एसपी अर्जित सेन ठाकूर ने बताया कि थाना मैहतपुर की पुलिस टीम...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

डलहौजी -खजियार मार्ग पर खाई में समाई गाड़ी, गुरदासपुर के सैलानी की मौत

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजा शव एएम नाथ। चम्बा :   डलहौजी-खजियार मार्ग पर रविवार को कार के गहरी खाई में जा गिरने से एक पर्यटक की मौत हो गई। मृतक की...
Translate »
error: Content is protected !!