गढ़शंकर : आज शिव शंकर लंगर समिति बंगा रोड गरशंकर ने सिविल अस्पताल गरशंकर को 4 व्हीलचेयर दान की।
इस अवसर पर शिव शंकर लंगर समिति का प्रतिनिधित्व कुलविंदर कुमार और राकेश कुमार केशी ने किया। इस अवसर पर नगर समिति अध्यक्ष त्रिंबक दत्त टिम्मी, पार्षद दीपक, पार्षद सुमित सोनी राजू, सिविल अस्पताल गरशंकर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमन कुमार, गगनदीप थांदी, राजेश परती व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद था।
फोटो : सिविल अस्पताल गढ़शंकर के एसएमओ डा. रमन कुमार को व्हीलचेयर भेंट करते समिति सदस्य।