गढ़शंकर : श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में माथा टेक कर श्रद्धालू पिकअप में वापिस जा रहे थे तो गढीमानसोवाल में पहाड़ी में अनियत्रित होकर पहाड़ी के नीचे को लुटक गई। होशियारपुर के पुलिस थाना मेहटियाना के अंतर्गत पढ़ते गांव हुकड़ाँ से संगत पिकअप में श्री गुरु रविदास जी के तपोस्थल खुरालगढ़ साहिब में माथा टेकने आए थी। पिकअप को हरबंस सिंह पुत्र प्रकाश गांव मुकियाना चला रहा था। जब संगत माथा टेक कर वापिस जा रहे थे और गढ़ी मनसोवाल की पहाड़ी में चढ़ाई में अनिंयत्रित होकर पीछे को वापिस हुई तो पहाड़ी के नीचे पिकअप लुढ़क गई । इस हादसे में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद होशियारपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में पुष्पा रानी पत्नी रौनकी राम, ज्ञान चंद पुत्र शंकर दास, मनजीत कौर पत्नी जरनैल रॉय और रानी पत्नी हरमेश लाल बताए जा रहे हैं। लेकिन सभी श्रद्धालू बाल बाल बच गए।