श्रीखंड यात्रा के लिए मौसम साफ होने तक पंजीकरण बंद : श्रद्धालुओं से अपील, जो जहां हैं, वहीं रहें

by

एएम नाथ । कुल्लु : खराब मौसम के चलते सोमवार को श्रीखंड यात्रा फिलहाल एक दिन के लिए रोकी गई है। श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह ने बताया कि यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को जहां हैं, वहीं रहने के निर्देश दिए गए हैं।

रविवार रात से ही क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। इसके चलते श्रीखंड महादेव यात्रा का रास्ता फिसलन भरा हो गया है। रास्ते में पड़ने वाले कई नालों, झरनों में भी पानी का बहाव बढ़ गया है। इस कारण यात्रा जोखिम भरी हो सकती है। एसडीएम मनमोहन सिंह ने बताया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक ठंड हो गयी है। बारिश में भीगने से ठंड लगने के कारण यात्रियों को हाइपोथर्मिया (शरीर का तापमान सामान्य से कम हो जाना) का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए ही यात्रा पर मौसम के साफ होने तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दी गई है। प्रशासन की ओर से स्थापित पड़ावों, सुरक्षित जगहों पर श्रद्धालुओं को रुकने के निर्देश दिए गए हैं।

यात्रा ट्रस्ट करता है सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधा का इंतजाम
18,570 फीट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा बेहद कठिन है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा के दौरान सिंहगाड में बेस कैंप बनाया गया है। यहा हर यात्री का मेडिकल चेकअप करने के बाद ही पंजीकरण किया जाता है। इसके अलावा थाचडू, कुंशा, भीमडवारी व पार्वतीबाग में कैंप स्थापित किए गए हैं। इनमें रेस्क्यू टीम, मेडिकल टीम, पुलिस और होमगार्ड की टीम तैनात की गई है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस अधिकारी, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली, जलशक्ति, वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए सुनिश्चित : DC मुकेश रेपसवाल

राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित एएम नाथ। चम्बा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने कहा कि राजस्व से संबंधी सभी लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करना सुनिश्चित बनाया जाये तथा सम्बंधित अधिकारी सभी तहसीलों...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने से बदलेगी देश के राजनीति की दशा और दिशा- एक पेड़ मां के नाम अभियान ने बदला पर्यावरण के प्रति लोगों का नजरिया : जयराम ठाकुर

‘मन की बात’ कार्यक्रम ने देशवासियों की अपेक्षाओं को दिया एक नया मंच एएम नाथ। शिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम में...
article-image
हिमाचल प्रदेश

युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ : विधायक रायजादा ने युवाओं को पटका पहनाकर किया सम्मानित

ऊना : हिमाचल के ऊना विधायक सतपाल रायजादा ने मंगलवार को अजौली गांव के युवाओं के साथ बैठक की। इस दौरान 12 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस में विश्वास जताते हुए हाथ का दामन...
हिमाचल प्रदेश

भतीजी की दुष्कर्म के बाद चाचा ने हत्या कर दी :आरोपी चाचा को गिरफ्तार

शिमला: हिमाचल के शिमला में एक चाचा ने अपनी भतीजी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई हिमाचल...
Translate »
error: Content is protected !!