कार्यक्रम में भजन गायका शाम भूटानी सिरसा वाले भगवान की महिमा का गुणगान करेंगे/सुभाष गौतम
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के कस्बा माहिलपुर के प्राचीन शिव मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में धार्मिक समागम 16 अगस्त को अध्यक्ष सुभाष गौतम के नेतृत्व में समूह संगतों सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से आयोजत किया जा रहा है
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सुभाष गौतम ने बताया इस कार्यक्रम के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को विशाल शोभा यात्रा बाद दुपहर 2 बजे प्राचीन शिव मंदिर से निकाली जाएगी 16 अगस्त को रात्रि 8 बजे कीर्तन शुरू होगा जो हरि इच्छा तक चलेगा 17 अगस्त बाद दुपहर 1 बजे प्राचीन शिव मंदिर और श्री कृष्ण मंदिर मंदिर में विशाल भंडारा किया जाएगा जो संगतों को निरंतर वितरण होगा