तलवाड़ा (राकेश शर्मा) : तलवाड़ा टाऊनशिप मे श्री कृष्ण जन्म अष्टमी मेला के आयोजन के प्रबंधों के लिए जुटे श्री सनातन धर्म सभा, तलवाड़ा के सदस्य पवन पुरी व कर्मचारी नेता बोधराज ने वताया कि स्थानीय श्री सनातन धर्म सभा के द्वारा इस वर्ष होने वाले क्षी कृष्ण जन्म अष्टमी के पर्व को पुर्ण व्यवस्थित ढंग से मनाए जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है।
इसी सन्दर्भ मे एक पत्र संस्था द्वारा बीबीएमबी तलवाड़ा के मुख्य अभियन्ता अरूण कुमार सिड़ाना को लिखा गया। उन्होंने कहा कि श्री सनातन धर्म सभा तलवाड़ा टाऊनशिप मे क्षी कृष्ण जन्म अष्टमी मेले के दौरान सड़क के दोनो किनारो पर अस्थाई तौर स्थानीय व बाहरी लोग जो भी दुकाने यहा पर लगाते है।उनसे से बीबीएमबी प्रबंधन के टाऊनशिप विभाग के दिशानिर्देश के तहत ही जायज किराया लिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि एक अस्थाई दुकान का किराया 4000 रूपये व दो दुकानो का किराया 7000 रुपये लिया जा रहा है। उन्होंने यह भी वताया कि 4000 व 7000 रूपये जो दुकानदारो से किराए के लिए रूपये लिए गए है। इन मे 1000 रुपये प्रति दूकान की सिक्युरिटी, सफाई व्यवस्था रखने के लिए किये जाने वाला खर्च व 9 सितंबर को 500 रूपये नकद कैश उन दुकानदारो को वापिस कर दिया जाएगा, जिन्होने उन से दुकाने लेने के लिए पैसे जमा करवा गए है । उन्होंने यह भी कहा कि यदि स्थानीय बीबीएमबी पोंग बांध प्रबंधन के टाऊनशिप विभाग दुकानदारो को अस्थाई अलॉटमेंट वर्तमान व भविष्य मे कर दे तो हमे इस बात मे भी कोई आपत्ति नही है।हालाकि हम सब इस बात का भरपूर स्वागत भी करेगे।