संघवाल व सनियाल में छुड़ाया अवैध कब्जा : गांव संघवाल में 1 व्यक्ति ने 97 एकड़ व गांव सनियाल में 3 व्यक्तियों की ओर से 3 एकड़ 7 कनाल 16 मरल में किया गया था कब्जा

by
होशियारपुर : जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत आज ब्लाक दसूहा के गांव संघवाल में 1 व्यक्ति व ब्लाक मुकेरियां के गांव सनियाल में 3 व्यक्तियों की ओर से पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की गई है। संघवाल में यह कब्जा डी.डी.पी.ओ. अजय कुमार व बी.डी.पी.ओ. दसूहा धनवंत सिंह रंधावा व मुकेरियां में तहसीलदार अरविंद सलवान व बी.डी.पी.ओ. मुकेरियां कुलवंत सिंह के नेतृत्व वाली टीम की ओर से छुड़ाया गया। संघवाल गांव में 1 व्यक्ति की ओर से 97 एकड़ व गांव सनियाल में तीन व्यक्तियों की ओर से 3 एकड़ 7 कनाल 16 मरले की पंचायती जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसका कब्जा संबंधित ग्राम पंचायत को दिला दिया गया है। कब्जा छुड़वाने के बाद बी.डी.पी.ओ दसूहा ने बताया कि 97 एकड़ जमीन पौधारोपण किया जाएगा जबकि बी.डी.पी.ओ मुकेरियां ने बताया कि करीब साढ़े  3 एकड़ जमीन को खुली बोली के माध्यम से पटे पर दिया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने कहा कि गांवों में अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल में ही 6 मई को गांव महिरा जट्टां(ब्लाक तलवाड़ा) की 12 एकड़, 5 कनाला व 8 मरले की पंचायती जमीन का कब्जा छुड़ा कर पंचायत को दिया गया था। उन्होंने बी.डी.पी.ओज को हिदायत करते हुए कहा कि अवैध कब्जे हटाने के लिए पूरी गंभीरता दिखाई जाए, क्योंकि पंजाब सरकार इसके प्रति पूरी गंभीर है। उन्होंने कहा कि गांवों में किसी भी व्यक्ति का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में कब्जाकारों की ओर से कब्जे किए गए थे, वे तुरंत बी.डी.पी.ओज को वापिस सौंप दे। उन्होंने कहा कि यदि कब्जाकारों की ओर से अपने अवैध कब्जे के अंतर्गत जमीन न छोड़ी गई, तो कानून मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
श्री संदीप हंस ने कहा कि कई गांवों में ग्राम पंचायतों की शामलाट जमीनों पर भी अवैध कब्जे किए होने का मामला सामने आया है। इसके अलावा गांवों में जहां लिंक रोड या अन्य सडक़ों, रास्तों के आस-पास या दूसरी सडक़ों के बरमों पर अवैध कब्जे किए हुए हैं, वहीं कई गांवों में सडक़ों व आम रास्तों के आस-पास भी ढेर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे  अवैध कब्जों के कारण यातायात में विघ्न पैदा होता हैं व आम जनता को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

प्रधानमंत्री मोदी भी 45 घंटे की साधना के बाद कन्याकुमारी से राजधानी लौटे : 100 दिनों में ही होंगे कई बड़े फैसले

अंतिम चरण के मतदान खत्म होने के बाद एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए की सरकार लगातार तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ बन रही है। वहीं...
article-image
पंजाब

गेहूं के सिकुड़े दाने को लेकर न घबराएं किसान, पंजाब सरकार किसानों के साथ: ब्रम शंकर जिंपा

जिले की 64 मंडियों में की जा रही गेहूं की खरीद, किसानों को नहीं आने दी जाएगी कोई दिक्कत जिले की मंडियों में अब तक खरीदी गई 11585 मीट्रिक टन गेहूं व 4.09 करोड़...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में 7 दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का शुभारम्भ : स्वच्छ भारत अभियान और मेरी माटी मेरा देश थीम पर

गढ़शंकर, 27 फ़रवरी ) : बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में कॉलेज एन.एस.एस. कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. लखविंदरजीत कौर के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान और मेरी माटी मेरा देश थीम पर 7 दिवसीय एन.एस.एस....
पंजाब

सयुंक्त किसान र्मोचे के आहावान पर विभिन्न संगठनों दुारा बंगा चौक में कुषि कानूनों के खिलाफ रैली की और रोष धरना लगाया

गढ़शंकर। सयुंक्त किसान र्मोचा के आहावान पर गढ़शंकर के बंगा चौक मेें विभिन्न संगठनों ने रैली कर और रोष धरना  कशमीर सिंह भज्जल, रामजीत सिंह सरपंच, मखन सिंह वाहिदपूरी व जसवीर सिंह साधड़ां के...
Translate »
error: Content is protected !!