संघवाल व सनियाल में छुड़ाया अवैध कब्जा : गांव संघवाल में 1 व्यक्ति ने 97 एकड़ व गांव सनियाल में 3 व्यक्तियों की ओर से 3 एकड़ 7 कनाल 16 मरल में किया गया था कब्जा

by
होशियारपुर : जिला प्रशासन की ओर से अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत आज ब्लाक दसूहा के गांव संघवाल में 1 व्यक्ति व ब्लाक मुकेरियां के गांव सनियाल में 3 व्यक्तियों की ओर से पंचायती जमीन पर किए गए कब्जे को छुड़ाने में कामयाबी हासिल की गई है। संघवाल में यह कब्जा डी.डी.पी.ओ. अजय कुमार व बी.डी.पी.ओ. दसूहा धनवंत सिंह रंधावा व मुकेरियां में तहसीलदार अरविंद सलवान व बी.डी.पी.ओ. मुकेरियां कुलवंत सिंह के नेतृत्व वाली टीम की ओर से छुड़ाया गया। संघवाल गांव में 1 व्यक्ति की ओर से 97 एकड़ व गांव सनियाल में तीन व्यक्तियों की ओर से 3 एकड़ 7 कनाल 16 मरले की पंचायती जमीन पर कब्जा किया गया था, जिसका कब्जा संबंधित ग्राम पंचायत को दिला दिया गया है। कब्जा छुड़वाने के बाद बी.डी.पी.ओ दसूहा ने बताया कि 97 एकड़ जमीन पौधारोपण किया जाएगा जबकि बी.डी.पी.ओ मुकेरियां ने बताया कि करीब साढ़े  3 एकड़ जमीन को खुली बोली के माध्यम से पटे पर दिया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने कहा कि गांवों में अवैध कब्जे छुड़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल में ही 6 मई को गांव महिरा जट्टां(ब्लाक तलवाड़ा) की 12 एकड़, 5 कनाला व 8 मरले की पंचायती जमीन का कब्जा छुड़ा कर पंचायत को दिया गया था। उन्होंने बी.डी.पी.ओज को हिदायत करते हुए कहा कि अवैध कब्जे हटाने के लिए पूरी गंभीरता दिखाई जाए, क्योंकि पंजाब सरकार इसके प्रति पूरी गंभीर है। उन्होंने कहा कि गांवों में किसी भी व्यक्ति का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में कब्जाकारों की ओर से कब्जे किए गए थे, वे तुरंत बी.डी.पी.ओज को वापिस सौंप दे। उन्होंने कहा कि यदि कब्जाकारों की ओर से अपने अवैध कब्जे के अंतर्गत जमीन न छोड़ी गई, तो कानून मुताबिक सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
श्री संदीप हंस ने कहा कि कई गांवों में ग्राम पंचायतों की शामलाट जमीनों पर भी अवैध कब्जे किए होने का मामला सामने आया है। इसके अलावा गांवों में जहां लिंक रोड या अन्य सडक़ों, रास्तों के आस-पास या दूसरी सडक़ों के बरमों पर अवैध कब्जे किए हुए हैं, वहीं कई गांवों में सडक़ों व आम रास्तों के आस-पास भी ढेर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे  अवैध कब्जों के कारण यातायात में विघ्न पैदा होता हैं व आम जनता को मुश्किल का सामना करना पड़ता है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

हरमनप्रीत कौर और युवराज सिंह के नाम पर स्टैंड का उद्घाटन

नई दिल्ली – पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम पर मोहाली के मुल्लांपुर में स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में एक स्टैंड का नामकरण...
article-image
पंजाब

टेक्निकल सर्विसेज यूनियन के मुलाजिम 13 से 17 सितंबर पर रहेंगे सामूहिक छुट्टी पर 

गढ़शंकर, 12 सितंबर: टेक्निकल सर्विसेज यूनियन, ज्वाइंट फोरम तथा एकता मंच, जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा संयुक्त रूप से तय किये कार्यक्रम अनुसार मंडल कार्यालय गढ़शंकर में धरना दिया गया। चल रहे संघर्ष में समूचे...
article-image
पंजाब

बापू कुंभ दास जी की सालाना बरसी के मौके पर दूध का लंगर लगाया

गढ़शंकर।  बापू कुंभ दास जी की बरसी पर गांव पाहलेवाल के पास युवाओं ने मेवे, बिस्कुट और गर्म दूध का लंगर लगाया। इस मौके पर मंदीप सहजपाल मन्नू , जैला ने बताया कि बापू...
Translate »
error: Content is protected !!