मोहाली : पंजाब मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया गया है। भगवंत मान सरकार ने मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ से बिजली विभाग वापस ले लिया है। उनकी जगह अब संजीव अरोड़ा को राज्य का नया बिजली मंत्री बनाया गया है।
बता दें कि संजीव अरोड़ा कुछ महीने पहले ही लुधियाना वेस्ट से चुनाव जीतकर विधायक बने थे और सरकार ने उन्हें पहले कैबिनेट में शामिल किया था, वहीं अब उन्हें पंजाब का बड़ा विभाग बिजली विभाग दिया गया है।
माना जा रहा है कि सरकार आने वाले दिनों में और भी बदलाव कर सकती है। संजीव अरोड़ा इससे पहले उद्योग, निवेश प्रोत्साहन, NRI मामलों का विभाग देख रहे थे। अब चारों अहम विभाग अरोड़ा देखेंगे। बता दें कि पिछले लंबे समय से बिजली के कटों को लेकर बेशक सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी लेकिन अभी भी बिजली की समस्या का समाधान पूरे तरीके से नहीं हुआ है।
