*राम लीला 22 सितंबर से 25 सितंबर तक रोजाना 5 बजे से 10 बजे तक होगी
*जिस दौरान 26 सितंबर को श्री राम विवाह होगा और महावीर झाकी महावीर दल और केसरी नन्दन बजरंग दल माहिलपुर की ओर से निकाली जाएगी
*इस दौरान श्री राम लीला समागम दौरान राजसी सियासी पार्टियों के प्रतिनिधि समय समय पर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के कस्बा माहिलपुर में श्री राम लीला कमेटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संत धूने वालों के आशीर्वाद से श्री राम लीला ग्राउंड में राम लीला 22 सितंबर से शुरू होगी
इस संबंधी जानकारी देते हुए अध्यक्ष सुभाष गौतम की ओर से समूह कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में बताया के श्री राम लीला 22 सितंबर से शुरू के
होकर 2 अक्टूबर तक चलेगी और रोजाना सायं 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक हुआ करेगी जिस दौरान 26 सितंबर को श्री राम विवाह होगा और इस दौरान महावीर झाकी महावीर दल माहिल पुर और केसरी नन्दन बजरंग दल माहिलपुर वाले निकालेंगे और 2 अक्टूबर को सायं दशहरा होगा इस अवसर पर आयोजित श्री राम लीला और दशहरा समागम दौरान विभिन्न राजसी और सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियो के साथ साथ गणमान्य लोग भारी गिनती में शामिल होंगे इस अवसर पर महापुरुष संत हरी दास जी धूणे वाले सुरिंदर शर्मा नरिंदर मोहन निंदी जतिन तनेजा
पंडित रंग लाल ज्योतिषी नन्द लाल जी बलबीर ठाकुर उपाध्यक्ष नरिंदर आनंद
मास्टर किशोर कुमार (शिमला टेलर्स) राज कुमार अनुराग हांडा
अंकित खन्ना ,मूलराज
मास्टर शम्भू दत्त कैशियर मास्टर बलबीर वर्मा गुरुचरण दास
अच्छर कुमार जोशी वशेषनरथ वशिष्ट राकेश कुमार राकेश कुमार गुंबर (राजू अरोड़ा) राज किशोर मिढ़ा अशोक कुमार (अशोक हार्डवेयर)नरेश कुमार लवली संजीव कुमार विकु जोगिंदर पाल (पिंकी) चेतन सचदेवा नरिंदर कुमार तनेजा सहित अन्य प्रमुख लोग थे