होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : संत बाबा ज्वाला सिंह और भाई शोभा सिंह की याद में 45वां फुटबॉल टूर्नामेंट 4 से 10 फरवरी तक अमर शहीद कामरेड दर्शन सिंह स्टेडियम लंगेरी में आयोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अध्यक्ष कुलवंत सिंह संघा इंग्लैंड ने बताया कि यह टूर्नामेंट दर्शन सिंह कैनेडियन स्पोर्ट्स क्लब के सभी सदस्यों, एनआरआई, पंचायत लंगेरी तथा क्षेत्र निवासियों के सहयोग से करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ओपन वर्ग में 20 ग्राम स्तरीय टीमें तथा 2008 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों की 8 टीमें इसमें शामिल की जा रही हैं।
संत बाबा ज्वाला सिंह एवं भाई शोभा सिंह मेमोरियल 45 वां वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट 4 फरवरी से शुरू होगा : कुलवंत सिंह सघा
Feb 03, 2025