संदीप कदम शिमला का नया मंडल आयुक्त : 4 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी :

by

शिमला : हिमाचल सरकार ने 4 आईएएस और 9 एचएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने ट्रांसफर ऑर्डर भी जारी कर दिए हैं, जिसके अनुसार अधिकारियों को तुरंत प्रभाव ने नई पोस्टिंग जॉइन करने को कहा गया है। सरकार ने एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अधिकारी संदीप कदम को शिमला का नया मंडल आयुक्त नियुक्त किया गया है। सरकार ने उन्हें बागवानी विभाग के निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। बागवानी विभाग के निदेशक आरके परुथी को हिमुडा का सीईओ नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव राजेश्वर गोयल को हिमाचल उद्योग विकास निगम का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। पूर्व की जयराम सरकार में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रॉसकान को सरकार ने विशेष सचिव राज्य कर एवं कराधान की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी सौंप दी है। इससे पहले उनके पास लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी है।
राज्य सरकार ने विवेक कुमार को एचआरटीसी का नया कार्यकारी निदेशक बनाया है। मौजूदा समय में वह कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में प्रबंध निदेशक के पद पर थे। अतिरिक्त निदेशक पर्यटन जगन ठाकुर को शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। शहरी विकास विभाग के संयुक्त निदेशक राखी सिंह को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम सोलन विवेक शर्मा को एसी टू डीसी सिरमौर ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह को संयुक्त निदेशक डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन ट्रांसफर किया गया है। एसडीएम काजा डॉ संजीव कुमार, जो अंडर ट्रांसफर चल रहे थे, हिमुडा में कार्यकारी निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। संयुक्त निदेशक डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन सुरजीत सिंह, जो अंडर ट्रांसफर थे, उन्हें सरकार ने एसडीएम पधर बनाया है।
3 अधिकारियों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
सरकार ने जिन 3 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है, उसमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सचिव सचिन कवंल को हिमाचल कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। मिल्कफेड के एमडी भूपेंद्र कुमार को सर्व शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मिला है। इसी तरह एसी टू डीसी सोलन संजय कुमार को सोलन के एसडीएम की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

आपदा में हुए नुकसान का आकलन करने मंडी पहुंचा अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल, धर्मपुर क्षेत्र में लिया जायजा

मंडी, 19 जुलाई :  बरसात के मौसम में भारी बारिश व भूस्खलन इत्यादि के कारण मंडी जिला में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज अंतर मंत्रालयीय केंद्रीय दल आज मंडी पहुंचा। सात...
article-image
हिमाचल प्रदेश

शाहपुर में डा अंबेदकर भवन निर्मित करने के लिए उठाए जाएंगे कारगर कदम : सामाजिक एकता कायम करने में संत गुरू रविदास का अमूल्य योगदान: पठानिया

 शाहपुर, 17 दिसंबर। विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि संत गुरू रविदास ने जातिगत भेदभाव को दूर कर सामाजिक एकता कायम करने में अमूल्य योगदान दिया है तथा मानवतावादी मूल्यों की नींव रखी...
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मामले जो लोक अदालत में लिए जाएंगे – राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित

रोहित भदसाली बिलासपुर :   जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, बिलासपुर द्वारा 14 दिसंबर, 2024 को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर बिलासपुर, घुमारवीं और झंडूता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। मामले जो लोक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिंदी शिक्षक का तबादला फूट-फूट कर रोने लगा विद्यार्थी

शिक्षक के प्रति प्रेम का यह वीडियो हुआ वायरल सोलन : हिमाचल प्रदेश के कसौली से एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें राजकीय उच्च पाठशाला सनावर के हिंदी शिक्षक का तबादला हो जाने पर...
Translate »
error: Content is protected !!