चंड़ीगढ़ : पंजाब में कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए अपनी पार्टी के विधायक संदीप जाखड़ को सस्पेंड कर दिया है। पार्टी ने उन पर आरोप लगाया है कि वह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। बता दें कि संदीप जाखड़ राज्य बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़ के भतीजे हैं। उलेखनीय है के संदीप जाखड़ को सस्पेंड करने वाले पत्र में साफ लिखा है के आप भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नही हुए, आप सयुंक्त रिहायश में रहते हो यहां से भाजपा की एक्टिविटी चलती है, आप पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष के खिलाफ बोलते हो और आपने अंकल सुनील जाखड़ को डिफेंड कर रहे हो और पार्टी के दिए प्रोग्राम में शामिल नही हो रहे। यह आरोप लगाते हुए संदीप जाखड़ को पार्टी से ससपेंड किया है।लेकिंन पंजाब कांग्रेस दुआरा सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है के पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निकाल दिया गया।