संविधान के गुणों व इस दिन के विशेष होने से छात्रों को करवाया अवगतए
एएम नाथ। सलूणी (चम्बा) : राजकीय महाविद्यालय सलूणी के राजनीतिक विज्ञान विभाग एवं आई. क्यू. ए. सी. द्वारा मंगलवार को संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मोहिंदर सलारिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए संविधान के गुणों तथा इस दिन के विशेष होने के पीछे की जानकारी छात्रों को दी। राजनीतिक विज्ञान विभाग सहायक आचार्य श्री गुरदेव सिंह ने छात्रों को संविधान के विकास तथा महत्व के बारे में अवगत करवाया। इस पावन अवसर पर उनके द्वारा संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी करवाया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर संविधान विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया,।
जिसका संचालन श्री गुरदेव सिंह तथा सहायक आचार्या श्रीमती पिंकी देवी ने किया, जिसमें साक्षी और पूजा की टीम को प्रथम स्थान, वीरेंद्र और तमन्ना की टीम को द्वितीय स्थान तथा दीक्षा और हरजोत की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में आई. क्यू. ऐ. सी. प्रकोष्ठ के प्रभारी सहायक आचार्य श्री दिनेश कुमार ने छात्रों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनसे संविधान के गुणों को आत्मसात करते हुए एक आदर्श नागरिक बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर सहायक आचार्य श्री सौरभ मिश्रा तथा अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।