एएम नाथ। डलहौज़ी : शनिवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एनएच-154A पर सुक्ड़ाईबाईं में एचआरटीसी की एक बस (HP-68-2805) तकनीकी खराबी के चलते सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।
ट्रक से टक्कर के कारण ट्रक के आगे खड़ी दो कारों को भी इस घटना में नुक्सान पहुंचा है। गनीमत रही कि घटना के समय बस में कोई भी सवारी मौजूद नहीं थी।
जानकारी के मुताबिक निगम की ये बस पठानकोट से आ रही थी। इस दौरान बनीखेत में बस में तकनिकी खराबी आ गई जिस कारण बस में मौजूद सवारियों को अन्य बस के माध्यम से गंतव्य की ओर भेज दिया गया। इसके बाद बस को मकेनिक सहित चालक और परिचालक चंबा की ओर ले जा रहे थे। जब सुक्ड़ाईबाईं में पहुंची तो बस की ब्रेक न लगने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर से ट्रक के आगे खड़ी दो कारों को भी नुक्सान पहुंचा।
गौर हो कि जिस स्थान पर ये हादसा हुआ वहां पर अक्सर लोग की आवाजाही लगी रहती है। गनीमत रही की इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। बरहाल आपसी राजीनामा होने के चलते मामला दर्ज नहीं हुआ है।