गढ़शंकर । सड़को पर ट्रैफिक नियमों की अवहेलना कर दौड़ रहे वाहनों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करने के लिए विशेष योजना बनाने के इलावा गाँवों ,शहर के मोहल्लों तथा स्कूलों कालेजों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए कैंप लगाने चाहिए। यह शब्द शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब , गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट जसबीर सिंह राय ने यह शब्द शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब , गढ़शंकर के पदाधिकारियों की मीटिंग के बाद मीटिंग के फैसले के वारे में जानकारी देते हुए कहे ।
उन्हीनों कहा कि सरकार को ट्रैफिक नियमों के बारे में और उनके उलंघना करने पर की जाने वाली क़ानूनी करवाई के बारे में तथा सड़क दुर्घटनाओं में हो रही लोगों की मौतों के बारे में छोटी छोटी बुकलेट्स छाप घर घर तक वितरित करनी चाहिए।
उन्होनों कहा कि गढ़शंकर में करीब डेड दर्जन तो टिप्परों का लोग शिकार हो चुके है। इसके इलावा भी अक्सर दुर्घटनाओं में लोगों की जानें जाने से घर बर्बाद हो रहे है। गत वर्ष शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब द्वारा लगाए जाने वाले ट्रेनिंग कैंप में आ रहे किशोर की श्री आनंदपुर साहिब रोड़ पर टिप्पर द्वारा टक्कर मरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद हम लोगों ने ट्रैफिक नियमों प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए शहर और गांवों में पेंफ्लेट वांटें थे। लेकिन ट्रैफिक नियमों प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बड़े स्तर पर काम करने की जरूरत है। जिसके लिए पंजाब सरकार को लोगों को वेशकीमती जानें बचाने के लिए नियमों की लागू करवाने के लिए कड़ाई से काम करने के साथ साथ जागरूकता अभियान बड़े स्तर पर शुरू करना चाहिए।
फोटो : शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स क्लब , गढ़शंकर के अध्यक्ष एडवोकेट जसबीर सिंह राय।