गढ़शंकर, 4 सितम्बर : मुख्य मार्ग चंडीगढ-होशियारपुर पर गढ़शंकर तहसील कंप्लैकस के सामने एक साईकिल सवार बुजुर्ग को एक तेज रफ्तार बैलेरो गाड़ी ने बुरी तरह अपनी चपेट में ले लिया जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई।
दुर्घटनास्थल से मिली जानकारी मुताबिक जागीर सिंह (75) पुत्र धर्म सिंह निवासी नजदीक खेतीबाड़ी भवन गढ़शंकर गत दिन देर शाम साईकिल से अपने घर जा रहा था। जब वह घर की ओर मुड रहा था तब एक बलैरो गाड़ी (पीबी07एसी-3902) ने उसे बुरी तरह टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर लाया गया, जहां डाकटरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।गढ़शंकर पुलिस ने गाड़ी व मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शूरू कर दी।