सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यशाला में बोले लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता : घातक सिद्ध हो रहा गलत व खतरनाक तरीके से ओवरटेक करना

by

मंडी, 23 नवम्बर। लोक निर्माण विभाग मंडी के मुख्य अभियंता एन.पी. चौहान ने कहा कि हिमाचल जैसे पहाड़ी क्षेत्र में सड़क पर गलत व खतरनाक तरीके से ओवरटेक करना घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रतिवर्ष लगभग 50 प्रतिशत हादसे तेज गति से वाहन चलाने के कारण होते हैं। इनमें गलत तरीके से ओवरटेक करना एक बड़ा कारण बनता है।
वे सड़क सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के जेल रोड़ स्थित सभागार में आयोजित एक कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए बोल रहे थे। इस कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियंताओं सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह करते हुए विभिन्न सड़क चिन्हों पर ध्यान देने और सड़क सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतने की आवश्यकता पर बल दिया।
सड़क सुधार व रखरखाव को लेकर निरीक्षण करते रहें अधिकारी
मुख्य अभियंता ने विभागीय अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सड़कों के सुधार व रखरखाव का समय-समय पर निरीक्षण करते रहने को कहा है। श्री चौहान ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में सड़कों की स्थिति भी एक बड़ा कारक होती है। इसलिए जरूरी है कि सभी अधिकारी सड़क सुधार व रखरखाव को लेकर समय-समय पर निरीक्षण करते रहें।
उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग पर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कानून व नियम बनाए गए हैं, जिसकी अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा प्रशासन व पुलिस विभाग को शक्तियां प्रदान की गई हैं।
कार्यशाला में विभाग के विभिन्न वक्ताओं ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहनों का उचित रखरखाव एवं ईंधन की बचत हेतु निर्धारित गति सीमा में गाड़ी को चलाने बारे, सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद, नेक व्यक्ति बनने, नशा करके गाड़ी न चलाने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा के अंदर गाड़ी चलाने, लाल बत्ती पार न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने तथा हेलमेट पहनने इत्यादि बारे में जागरूक किया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

4 दिन भारी वर्षा का हिमाचल में अलर्ट : 231 सड़कें ठप, अब तक 116 की मौत

एएम नाथ । शिमला : मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इससे राज्य में फिर से जनजीवन पर संकट गहराने की आशंका है। मौसम विभाग...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

साबुन उद्योग से संबंधित बाहनों व ओवरलोडिड टिप्परों के लिए रास्ता बंद कर लगाया अनिशचितकालीन के लिए धरना : लोग बचाओ गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ने

लोग बचाओ गांव बचाओं संघर्ष कमेटी ने की घोषणा 15 दिन में हमारी मागों का समधान नहीं हुया तो हिमाचल में लगे साबुन उद्योग के गेट पर लगाएगे धरना गढ़शंकर: पंजाब से स्टे हिमाचल...
article-image
हिमाचल प्रदेश

10 साल के लिए हिमाचल सरकार फिर लेने जा रही कर्ज : 900 करोड़ का लोन लेने की तैयारी

एएम नाथ। शिमला। हिमाचल सरकार नए वित्त वर्ष शुरू होने के पहले ही सप्ताह में 900 करोड़ का ऋण  लेने जा रही है। 10 साल की अवधि के लिए यह ऋण लिया जाएगा। 4...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोपड़ में 31 मई को एनजीटी की बैठक से पहले डीसी ने संबंधित पक्षों से की बात, रणनीति पर हुई चर्चा

ऊना :  पंजाब की सीमा से सटे सनोली, मजारा, मलूकपुर व बीनेवाल पूना गांवों में पीएसीएल उद्योग से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी की समस्या का समाधान निकालने के लिए 31 मई को होने...
Translate »
error: Content is protected !!