माहिलपुर : मुख्य मार्ग माहिलपुर-जेजों पर गांव भुल्लेवाल गुजरां के पास एक बाईक पर स्वार आठ माह से गर्भवती महिला अध्यापिका की सड़क हादसे से मौत हो गई।
जानकारी मुताबिक महिला अध्यापिका नीरज कुमारी (34) पत्नी जसवंत राय निवासी ह्कूमतपुर जो कि सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल रामपुर झंजोवाल में अध्यापिका थी और स्कूल में छुट्टी के बाद स्कूल कैंपस मैनेजर राज कपूर के बाईक के पिछे बैठकर माहिलपुर की ओर आ रहे थे पिछे से आ रहे एक बाईक पर स्वार युवकों के बाईक में मृतका के पर्स की स्ट्रैप फस गई और वह बाईक से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। दूसरे बाईक स्वार दुर्घटनास्थल से बाईक स्मेत फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अध्यापिका को सिविल अस्पताल माहिलपुर लाया गया यहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया ।माहिलपुर पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंच कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर आगे की कारवाई शुरू कर दी।
फोटो कैप्शन:
मृतका नीरज कुमारी की फाईल फोटो
