गढ़शंकर : सहजपाल सतियों का मेला 30 मार्च को कस्बा सड़ोआ में करवाया जा रहा है। अश्वनी सहजपाल ने बताया कि सड़ोआ के कुलपुर रोड पर राधा स्वामी सत्संग घर के समीप सती माता के स्थान पर 30 मार्च को सुबह झंडे की रस्म के उपरांत कीर्तन मंडली सती माता का गुणगान करेंगी।