सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सचिव आर.टी.ए. ने वाहनों को रिफलेक्ट लगाए व प्रदूषण जांच करवाई
होशियारपुर :सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी प्रदीप सिंह ढिल्लों ने आज वाहनों को जहां रिफलेक्टर लगाए वहीं पैट्रोल व डीजल के वाहनों की नि:शुल्क प्रदूषण जांच भी करवाई। उन्होंने कहा कि हर वाहन पर रिफलेक्टर लगा होना जरुरी क्योंकि वाहनों पर रिफलेक्टर न होने के कारण अंधेरे व धुंध में हादसे हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि 17 जनवरी तक जिले में सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी ने जहां गगन प्रदूषण चैक सैंटर चंडीगढ़ रोड में करीब 250 पैट्रोल व डीजल के वाहनों की नि:शुल्क प्रदूषण जांच करवाई वहीं ट्रैक्टरों, टाटा एस व अन्य वाहनों पर भी 300 के करीब रिफलेक्टर लगाए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के साथ मिलकर लोगों में ट्रैफिक नियम संबंधी अधिक से अधिक जागरु कता फैलाई जा रही है। उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर ही सडक़ हादसे होते हैं, इस लिए ट्रैफिक नियमों की पालना यकीनी बनाया जाए। इस मौके पर गगनदीप सिंह आहलूवालिया, बंटी जुल्का, जतिंदर के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
सडक़ हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का करें पालन: प्रदीप सिंह ढिल्लों
Jan 13, 2023