सतगुरु रविदास महाराज जी को समर्पित 24वां महान कीर्तन दरबार करवाया आयोजित

by

सतगुरु रविदास महाराज, डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना ही उद्देश्य – संधू, सिद्धू, बद्धण
अध्यक्ष जगदीश बद्धण को गोल्ड मेडल से किया गया सम्मानित
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा :  शिरोमणि श्री गुरु रविदास चैरिटेबल सभा पंजाब द्वारा सतगुरु रविदास महाराज जी को समर्पित 24वां महान कीर्तन दरबार गाँव सोंचा, मेहंगरोवाल रोड, होशियारपुर में अमिट यादों के साथ संपन्न हुआ। जिसमें देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक भाग लिया। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में चेयरमैन सुरिंदर संधू (रिटा. एक्स.ई.एन), जगदीश बद्धण अध्यक्ष, ठेकेदार भगवान दास सिद्धू महासचिव, ओम लाल संधू, सरबजीत सिंह विरदी, एडवोकेट कमलजीत सिंह सरोआ और प्रबंधक कमेटी के नेतृत्व में खुले, सुन्दर सजाए गए पंडालों में कीर्तन के दीवानों की शुरुआत हुई। रागी जत्थे बाबा गुलाब सिंह चमकौर साहिब, भाई घरजोत सिंह खालसा, संत निर्मल सिंह आबादान, भाई गुरप्रीत सिंह राड़ा साहिब वाले, संत सतनाम दास गज्जर महदूद, बाबा हरभजन सिंह खालसा चक सोतला, संत गुरमुख दास साहरी, ऋषि राज नवाँशहर, संत गुरमेल दास रहीमपुर, संत जसविंदर सिंह डांडियाँ, ओम प्रकाश राणा, मनजिंदर बसरा, अमरीक सिंह, हरिंदर सिंह, श्री गुरु रविदास जी सभा आदमवाल के शिक्षार्थी, विक्रांत सिंहपुरा आदि ने मधुर कीर्तन, कथा, गुरुमत विचारों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को निहाल किया।
इस मौके पर इंजी. सुरिंदर संधू, एक्.सई.एन जगदीश लाल बद्धण, ठेकेदार भगवान दास सिद्धू और प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने संतों-महापुरुषों, सामाजिक, राजनीतिक शख्सियतों को सिरोपा और सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विजय स्वैन यू.एस.ए. और उनके परिवार की ओर से इंजी. जगदीश बद्धण अध्यक्ष को समाज की बेहतरी के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों को देखते हुए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान बाबा गुलाब सिंह चमकौर साहिब वाले, चेयरमैन सुरिंदर संधू, ठेकेदार भगवान दास सिद्धू महासचिव, ओम लाल संधू, सरबजीत सिंह विरदी, डॉ. एस के हीरा, डॉ. मनोहर लाल, संत महापुरुषों और समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी शख्सियतों द्वारा किया गया।
कीर्तन दरबार की समाप्ति की अरदास के उपरांत श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए एक्स.ई.एन जगदीश लाल बद्धण ने कहा कि कीर्तन दरबार का मुख्य उद्देश्य सतगुरु रविदास महाराज जी की वाणी, क्रांतिकारी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करना और बाबा साहिब डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना है।
इस मौके पर शिरोमणि श्री गुरु रविदास चैरिटेबल सभा पंजाब के सदस्य इंजी. संतोख सिंह, एस.डी.ओ. अजीत सिंह, सरबजीत सिंह विरदी, बलविंदर सिंह आदमवाल, कश्मीरा सिंह, इंजी. हरभजन सिंह, डॉ. मनोहर लाल (रिटा. एस.एम.ओ.), कैप्टन ज्ञान चंद, जगदीप सिंह कंग, कैप्टन निरवैर सिंह, मैनेजर कुलविंदर राम, डॉ. जगतार सिंह, रामजी वसीका नवीस, डॉ. एस के हीरा, एडवोकेट कमलजीत सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार, एडवोकेट बी आर बद्धण, एडवोकेट धर्मिंदर दादरा, एडवोकेट पलविंदर माना, एडवोकेट हनी आज़ाद, सेवामुक्त एस.ई. अशोक कुमार कलसी, हरी सिंह फगवाड़ा, मनजीत सिंह फगवाड़ा, रूप सिंह जौहल, कुलवीर सिंह यू.एस.ए., अवतार सिंह हीर, अमनदीप हीर ऑस्ट्रेलिया, अवतार सिंह नलौइयाँ, अजय विरदी प्रेमगढ़, लहंबर राम झम्मट, बलवीर सिंह प्रेमगढ़, सतनाम सिंह सुभाष नगर, प्रेम सिंह खानपुर थियाड़ा, इंजी. सोहन लाल, मास्टर संतोख सिंह भी उपस्थित थे। मंच सचिव की सेवा मोहन सिंह बसी मरूफ, राजिंदर सिंह हरगढ़ीया और प्रोफेसर लखविंदर सिंह ने निभाई। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, सरपंच महिंदर पाल सेंचा, भगत राम शरण, इंजी. अमित कुमार, सरवण कुमार, सूबेदार राजेश कुमार, राज कुमार, मैनेजर राम चंद, सुरजीत सिंह, सतपाल सिंह, लाली मान, वेद प्रकाश, रविंदर कुमार, विजय कुमार, कुलदीप कुमार, नरेश कुमार, राहुल बद्धण, संतोख सिंह, सुरजीत कुमार और समूह सदस्य पंचायत, भारी संख्या में इलाका निवासी तथा श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

50 लड़कियों से लाखों के ठगी क्र चूका और जाल में फंसा क कई के साथ शारीरिक संबंध बनाए : कनाडाई नागरिक बताकर पंजाब की लड़कियों को अपने जाल में फंसाने वाले एक युवा ठग को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया

जालंधर  : खुद को कनाडाई नागरिक बताकर पंजाब की लड़कियों को अपने जाल में फंसाने वाले एक युवा ठग को जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।यह आरोपी अब तक शादी का झांसा देकर...
पंजाब

गढ़शंकर का वार्ड नंबर 4 मोहल्ला भट्टां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित 

गढ़शंकर : प्रशासन द्वारा गढ़शंकर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर सख्ती की जा रही है। गढ़शंकर के वार्ड नंबर 4 मोहल्ला भट्टां रामा (मंदिर के समीप) माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज में अभिभावक-अध्यापक एसोसिएशन की बैठक

गढ़शंकर । बब्बर अकाली मैमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में अभिभावक-अध्यापक एसोसिएशन (पीटीए) की बैठक की गई। जिसमें उपस्थित मैंबरों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए विचार सांझा किए। इस मौके पर एसोसिएशन का...
article-image
पंजाब

भाजपा से कोई लड़ाई नहीं : नवजोत सिंह सिद्धू

चंडीगढ़ :  नवजोत सिंह सिद्धू ने साफ कर दिया है कि उनकी भाजपा से कोई लड़ाई नहीं है, लेकिन जो कांग्रेस नेता अब उनके दुश्मन हैं और बिना वजह विरोध कर रहे हैं, उनसे...
Translate »
error: Content is protected !!