गढ़शंकर : भीषण गर्मी और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्थानीय शहर से होशियारपुर रोड पर अड्डा सतनोर में एनआरआई वीरों और कुछ दुकानदारों के सहयोग से ठंडे मीठे जल की छब्बील और चने का लंगर लगाया गया। जानकारी देते हुए एनआरआई मोंटी ने बताया कि यह छब्बील रवि कुमार की याद में लगाई गई, सुबह करीब नौ बजे सरबत के भले की अरदास कर ठंडे मीठे जल की छब्बील शुरू की गई और ग्यारह बजे से पूरी चने का लंगर शुरू किया गया जो देर सायं 6 बजे तक चलता रहा। इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा मीठा जल और चने का लंगर परोसा गया। इस अवसर पर राहगीरों को पौधे भी वितरित किये गये। इस मौके ज्योति पंडित, मैसी, अजमेर भनोट सतनौर, लखविंदर बस्सी सहित कई युवा मौजूद रहे।
सतनौर में ठंडे मीठे जल की छब्बील लगाई
Jun 11, 2024