सतनौर में ठंडे मीठे जल की छब्बील लगाई

by

गढ़शंकर : भीषण गर्मी और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्थानीय शहर से होशियारपुर रोड पर अड्डा सतनोर में एनआरआई वीरों और कुछ दुकानदारों के सहयोग से ठंडे मीठे जल की छब्बील और चने का लंगर लगाया गया। जानकारी देते हुए एनआरआई मोंटी ने बताया कि यह छब्बील रवि कुमार की याद में लगाई गई, सुबह करीब नौ बजे सरबत के भले की अरदास कर ठंडे मीठे जल की छब्बील शुरू की गई और ग्यारह बजे से पूरी चने का लंगर शुरू किया गया जो देर सायं 6 बजे तक चलता रहा। इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा मीठा जल और चने का लंगर परोसा गया। इस अवसर पर राहगीरों को पौधे भी वितरित किये गये। इस मौके ज्योति पंडित, मैसी, अजमेर भनोट सतनौर, लखविंदर बस्सी सहित कई युवा मौजूद रहे।

You may also like

पंजाब

किसानों की आय बढ़ाने व मिट्टी, पानी व हवा को दूषित होने से बचाती है जैविक खादें : किसानों के लिए जैविक खादों के लाभ व सुचारु प्रयोग संबंधी प्रदेश स्तरीय ट्रेनिंग व जागरुकता कैप

पंजाब के समूह जिलों से बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टरों, सहायक डायरेक्टरों व बागवानी विकास अधिकारियों ने की शिरकत होशियारपुर, 20 सितंबर: बागवानी व फूड प्रोसेसिंग मंत्री पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा व डायरेक्टर बागवानी...
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब के परिसर में दहाजा (साल ) करवाने की इजाजत नहीं दी जाएगी – बाबा केवल सिंह

गढ़शंकर। तपस्थल श्री गुरु रविदास ऐतिहासिक धार्मिक स्थान श्री खुरालगढ़ साहिब, प्रबंधक कमेटी , श्री गुरु रविदास सभाओं ,अबेंडदकर सभायों व निहंग संगठनों के बैठक श्री खुरालगढ़ साहिब में हुई। जिसमें श्री गुरु रविदास...
पंजाब

नैनवां के खेतों से अधेड़ व्यक्ति का शव मिला

गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव नैनवां के खेतों में से एक अज्ञात शव मिला। लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने कबजे में लेकर शव सिवल अस्पताल गढ़शंकर की मोरचरी...
पंजाब

पंजाब पुलिस जालंधर की टीम ने नामधारी फुटबॉल अकादमी को हराकर टूर्नामेंट का प्रथम जीता ईनाम : कॉलेज वर्ग में सिख नेशनल कॉलेज बंगा ने गढ़शंकर को और ग्रामीण वर्ग में पद्दी सूरा सिंह ने धमाई को हराकर जीता प्रथम पुरस्कार

गढ़शंकर, 12 फरवरी: ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा भारतीय आप्रवासी दर्शन सिंह पिंका की माता जोगिंदर कौर को समर्पित खालसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित 21वां राज्य स्तरीय ओलंपियन...
error: Content is protected !!