चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के बजट सेशन के पांचवें दिन सदन में कांग्रेस विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कहा कि पंजाब में इन दिनों डर का माहौल है। उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के जेल से इंटरव्यू का मुद्दा भी उठाया।
उन्होंने कहा कि पंजाब की जेल के भीतर से लॉरेंस बिश्नोई के साक्षात्कार को एक साल हो गया है और पंजाब पुलिस भारत अभी तक इसकी संतोषजनक जांच नहीं कर पाई है। वड़िंग ने सदन में राज्य की बिगड़ती कानून-व्यवस्था की स्थिति और प्रचलित गैंगस्टर संस्कृति का मुद्दा उठाया।