नलकूप से पानी लगाने में लोगों के मन में भय
सनोली : सनोली गाँव में नलकूप 19 मलुकपुर सिचांई योजना वनी किसानों के लिए श्राप कुछ महीने पहले इस योजना से गेहूं की दस एकड फसल नष्ट हो गई थी। यह जानकारी देते हुए किसान कुलवंत सिह, दिलभाग सिंह, वलवीर सिंह, व भारतीय किसान युनियन व्लोक अध्यक्ष जरनैल सनोली ने कहा कि पानी में केमिकल होने की आशंका से किसान अब धान की फसल को पानी लगाने से डर रहे है। उन्हींनो ने प्रशासन से मागं की कि फसल खराब होंने पर सरकार मुआवजा दे और पानी को चेक करवाये।
फोटो :पानी मे कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल दिखाते किसान।