गढ़शंकर।शहर और उसके आसपास युवकों के शव मिलने से गढ़शंकर कस्बे के लोगों में दहशत का माहौल है। कुछ दिन पहले शाहपुर घाटी में नंगल की ओर जाने वाली सड़क पर एक युवक का शव मिला था। अब शहर के भीड़भाड़ वाले मंडी को जाने वाले रास्ते में एक शख्स का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पड़ताल आरंभ कर दी है। मृतक की पहचान राज कुमार पुत्र शादी राम निवासी वार्ड नंबर 5 गढ़शंकर के रूप में हुई है। जानकारी देते एएसआई रविंदर सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पड़ताल आरंभ कर दी है और परिवार को सूचित कर दिया गया है।
फोटो : घटनास्थल पर जांच करते पुलिस अधिकारी।