तलवाड़ा(राकेश शर्मा ) : पीएसपीसीएल इंप्लाइज फेडरेशन मुकेरियां के मंडल प्रधान बोधराज के नेतृत्व में उप मंडल सब यूनिट पीएसपीसीएल इंप्लाइज फेडरेशन तलवाड़ा का वार्षिक चुनावी अधिवेशन हुया । जिसमें सर्वसम्मति से हुए इस चुनाव में कुलदीप सिंह रजवाल को प्रधान, सचिव दीपक ठाकुर, उप सचिव नवदीप चौधरी व कोषाध्यक्ष ओंकार सिंह,सलाहकार जगजीत कुमार व अश्विनी कुमार सहोता का चुने गए । इसके इलावा संजीव कुमार तिवारी को इस गठित नई कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया गया। इस मौके पर इंजीनियर त्रिलोचन सिंह मंडल सचिव, जगजीत सिंह उप मंडल मुकेरियां के प्रधान व राकेश कुमार शर्मा तलवाड़ा आदि भी उपस्थित हुए।
सब यूनिट पीएसपीसीएल इंप्लाइज फेडरेशन तलवाड़ा का वार्षिक चुनाव : सर्बसमिति से कुलदीप सिंह रजवाल को प्रधान, सचिव दीपक ठाकुर, उप सचिव नवदीप चौधरी व कोषाध्यक्ष ओंकार सिंह चुने गए
Nov 02, 2023