गढ़शंकर : आर्क एसथेटिका का लोच विषय पद स्थानीय अशोक अस्पताल में आयोजित सैमीनार में डा. रूहानी ने महिलाओं को लंबी आयू तक सुंदर दिखाई देने लिए क्या करना चाहिए कि बारे में जानकारी प्रदान करते हुए परमानैंट मेकअप एंड सकिन केयर के बारे में बताया। सवीडन से डा. रूहानी एमडीएम ने फैशियल एसथेटिक तथा परमानैंट मेकअप में फैलोशिप की हुई है। डा. रूहानी को लुधियाना की संस्था फिक्की ने विशेष तौर पर ओरल केयर व परमानैंट मेकअप व सकिन केयर में बढ़ीया सेवाएं देने के लिए सम्मानित किया जा चुका है।
डा. रूहानी ने सैमीनार में मौजूद महिलाओं से कहा कि आज के समय में अपनी सुंदरता को लेकर जागरूक है और एक आयू के बाद अपना मेकओवर करवाना चाहता है। जिसके लिए बोटोकस, डर्मल फिर्लज, हाईड्रा फैशियल, फेस लिफट, अैकले सकार ट्रीटमैंट परमानैंट आईब्रोज, परमानैंट लिप कलर जैसे ट्रीटमैंट बहुत फायदेमंद है। विना सर्जरी के कोई भी ट्रीटमैंट 15-20 मिनट में किया जा सकता है और किसी भी आयू में चिहरे की झुरडिय़ा खतम की जा सकती है। इन ट्रीटमैंट का महिलाए व पुरष फायदा ले सकते है। बड़े शहरों में तो काफी प्रचिलत है और अव यह सभी सहुलियतें अशोक अस्पताल गढ़शंकर में उपलब्ध होने से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के लेागो को काफी फायदा होगा। इस समय जिला रोपड़ की एसीएस डा. रीता धामी भी मौजूद थी।
डा. रूहानी